हरिद्वार: पीएम मोदी के 5 अप्रैल को रात नौ बजे दीपक, मोमबत्ती जलाने की अपील का बाबा रामदेव ने समर्थन किया है. बाबा रामदेव ने देश की जनता से पीएम मोदी के आह्वान को सफल बनाने की अपील की है. इसके साथ ही बाबा रामदेव ने एक दीपक कोरोना वायरस की जंग में देश की सेवा कर रहे योद्धाओं के लिए भी जलाने का आह्वान किया है.
बाबा रामदेव ने किया PM मोदी की अपील का समर्थन, कहा- दीया जलाकर दें एकजुटता का संदेश - 5 अप्रैल नौ बजे
पीएम मोदी के 5 अप्रैल की रात नौ बजे दीपक, मोमबत्ती जलाने की अपील का बाबा रामदेव ने समर्थन किया है.
![बाबा रामदेव ने किया PM मोदी की अपील का समर्थन, कहा- दीया जलाकर दें एकजुटता का संदेश Baba Ramdev](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6665069-21-6665069-1586021186313.jpg)
बाबा रामदेव की देश से अपील
बाबा रामदेव ने किया PM मोदी की अपील का समर्थन.
ये भी पढ़ें:दीपक जलाने से कोरोना का होगा नाश, जानिए क्या कहते हैं ज्योतिषि
योग गुरु स्वामी रामदेव ने प्रधानमंत्री मोदी के 5 अप्रैल को रात 9 बजे 'दीया जलाओ' आह्वान का समर्थन करते हुए कहा कि हम दीपक जलाकर कोरोना वॉरियर्स के प्रति कृतज्ञता जाहिर करें और घर के दरवाजे पर दीपक, मोमबत्ती, टॉर्च और मोबाइल फ्लैश लाइट जलाकर एकजुटता का संदेश दें.
Last Updated : Apr 5, 2020, 10:52 AM IST