उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बाबा रामदेव ने WWE रेसलर के साथ किया योग, लंगोट में तस्वीरें हुईं VIRAL - baba ramdev with wwe wrestler

बाबा रामदेव डब्ल्यू डब्ल्यू ई रेसलर के साथ योग करते दिखाई दिए हैं. बाबा रामदेव के साथ रेसलर रिंकू सिंह राजपूत भी हैं.

baba ramdev
baba ramdev

By

Published : Mar 4, 2021, 12:30 PM IST

हरिद्वारः बाबा रामदेव योग के अलावा अपने अलग अदांज के लिए भी जाने जाते हैं. चाहे कृषि कानून समेत तमाम मुद्दों पर बेबाकी से उनके बयान हों या फिर उनकी कुश्ती करने के वीडियो. वे सोशल मीडिया पर चर्चा में आ ही जाते हैं. इस बार उनकी कुछ तस्वीरें वायरल हो रही है. तस्वीरों में बाबा रामदेव रेसलर के साथ योग करते दिख रहे हैं. योग गुरु बाबा रामदेव के साथ रेसलर रिंकू सिंह राजपूत योग कर रहे हैं.

रेसलर के साथ दंड-बैठक लगाते बाबा रामदेव.

पूरे विश्व में अपने योग का डंका बजाने वाले योग गुरु बाबा रामदेव अक्सर आने बेबाक बयानों और योग के क्षेत्र में कुछ नया करने के लिए चर्चा में रहते हैं. इन दिनों बाबा हरिद्वार में हैं जहां अपने योग ग्राम में वे भारतीय रेसलर रिंकू सिंह राजपूत के साथ योग करते नजर आ रहे हैं.

कपालभाति योग मुद्रा में बाबा रामदेव.

पढ़ेंः देवप्रयाग: गंगा किनारे बाबा रामदेव ने किया योगा

दोनों के साथ निरंजनी अखाड़े के संत आनंद गिरी भी दिख रहे हैं, जो बाबा रामदेव के साथ योग कर रहे हैं. इन तस्वीरों को आनंद गिरी ने अपने सोशल मीडिया हैंडलर पर शेयर किया है. साथ में कैप्शन लिखा है 'दिव्य योग, योग गुरु पूज्य स्वामी रामदेव के सानिध्य में योगग्राम हरिद्वार में'.

उज्जायी योग करते बाबा रामदेव.

आनंद गिरी आगे लिखते हैं कि साथ में मेरा प्रिय शिष्य और WWE चैंपिंयन रिंकू सिंह राजपूत भी है. बहुत आनंद की अनुभूति हो रही है.

रेसलर के साथ ताड़ासन योग मुद्रा में बाबा रामदेव.

तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि तीनों ने शरीर पर लेप लगाया है और लंगोट पहनकर तीनों योग की मुद्राएं कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details