उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बाबा रामदेव ने की योग की रिहर्सल, आम जन से जीवन में उतारने की अपील

योग गुरु बाबा रामदेव ने हरिद्वार के वीआईपी घाट पर योगाभ्यास किया. बाबा रामदेव ने आमजन से योग को अपने जीवन में उतारने की अपील की.

etv bharat
योगगुरु बाबा रामदेव ने वीआईपी घाट पर किया योग

By

Published : Jun 19, 2020, 4:24 PM IST

Updated : Jul 6, 2020, 5:32 PM IST

हरिद्वार : योगगुरु बाबा रामदेव की 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने की तैयारी जोरों पर है. इसी के तहत बाबा रामदेव ने शुक्रवार को गंगा किनारे वीआईपी घाट पर योगाभ्यास किया. इस दौरान बाबा रामदेव ने आमजन से योग को अपने जीवन में उतारने की अपील की. उन्होंने कहा कि योग एक आंदोलन है इसलिए पूरी दुनिया को इसे अपनाना चाहिए.

बाबा रामदेव ने की योग की रिहर्सल

बाबा रामदेव ने आमजन से 21 जून को 21 आसन, 5 सूक्ष्म व्यायाम और 5 प्राणायाम करने के साथ ही एमएनसी और चाइनीज प्रोडक्ट का बहिष्कार कर भारत को आत्मनिर्भर भारत बनाने की अपील की है. इस दौरान उन्होंने योग को एक आंदोलन भी बताया. वहीं, दूसरी तरफ योगगुरु बाबा रामदेव ने बहुत जल्द ही कोरोना का इलाज करने का दावा किया और कहा कि पतंजलि ने पहले कोरोना पर क्लिनिकल कंट्रोल स्टडी की और क्लिनिकल कंट्रोल ट्रायल भी पूरा हो गया है.

ये भी पढ़ें:संत समाज बोला- ईंट का जवाब पत्थर से देना जानता है भारत

उन्होंने कहा कि बहुत जल्द ही वो देश और पूरी दुनिया को कोरोना से बचा सकेंगे. दुनिया को कोरोना मुक्त बनाने के लिए पतंजलि की ये बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने कहा कि कोरोना की दवा किट बनाने का काम जारी है. 21 जून के बाद वो इसको लॉन्च करने की तारीख भी बता देंगे.

Last Updated : Jul 6, 2020, 5:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details