ऋषिकेश: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट का बीते सोमवार दिल्ली एम्स में निधन हो गया. जिसके बाद उनके पार्थिव शरीर को उनके गांव पंचूर लाया गया. वहीं, आज ऋषिकेश में पैतृक श्मशान घाट फूलचट्टी में उनका अंतिम संस्कार किया गया. जहां पर बाबा रामदेव ने मंत्रोच्चारण कर उनका अंतिम संस्कार करवाया.
योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट के अंतिम संस्कार में पहुंचे बाबा रामदेव ने अंतिम संस्कार के समय मंत्रोच्चारण किया. आनंद सिंह बिष्ट के अंतिम संस्कार में बाबा रामदेव ने शुरू से अंत तक मंत्रोच्चारण किया.
बाबा रामदेव ने किया मंत्रोच्चारण पढ़ें:पालघर की घटना पर गुस्से में बाबा रामदेव, देश के माथे पर कलंक बताया
वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने पिता के अंतिम संस्कार में नहीं पहुंच सके. हालांकि, उन्होंने पत्र के जरिए लॉकडाउन खत्म होने के बाद घर आने की बात कही.
योगी के पिता आनंद सिंह बिष्ट के अंतिम संस्कार में उत्तराखंड मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के साथ-साथ योग गुरु बाबा रामदेव और परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती भी पहुंचे थे.