बाबा रामदेव ने बंधाई राखी हरिद्वारः पतंजलि योगपीठ में रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. योग गुरु बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने बहनों से रक्षा सूत्र बंधवा कर रक्षाबंधन पर्व की बधाई दी. इसके अलावा पतंजलि योगपीठ के हजारों छात्र-छात्राओं का उपनयन संस्कार भी हुआ. इस दौरान बाबा रामदेव ने गैस सिलेंडर के दामों में कटौती पर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि गैस सिलेंडर की तरह पेट्रोल और डीजल के दाम भी कम हों.
पतंजलि योगपीठ में उपनयन संस्कार केंद्र सरकार की ओर से रसोई गैस के दामों में 200 रुपए की कटौती पर योग गुरु बाबा रामदेव ने बयान दिया. उन्होंने कहा कि जिस तरह गैस सिलेंडर के दाम कम हुए हैं, उसी तरह पेट्रोल और डीजल के दामों में भी कम हों. अगर रसोई गैस की तरह पेट्रोल और डीजल के दामों में भी कमी आई तो देश की मां एवं बहनें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को और ज्यादा आशीर्वाद देंगी.
बाबा रामदेव ने मनाया रक्षाबंधन का त्योहार ये भी पढेंः महंगाई के मुद्दे पर पत्रकार ने पूछा सवाल, तो भड़के रामदेव, बोले- नहीं दूंगा जवाब, आगे पूछेगा तो ठीक नहीं वहीं, बाबा रामदेव ने कहा कि आज देश ने जिस तरह से चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर कीर्तिमान स्थापित किया है, उसी प्रकार देश शिक्षा, चिकित्सा और आयुर्वेद के क्षेत्र में भी नए कीर्तिमान स्थापित करे. उन्होंने बताया कि पतंजलि में आज करीब 1600 छात्र-छात्राओं का उपनयन संस्कार कराया गया है. पतंजलि योगपीठ समानता पर कार्य कर रहा है.
पतंजलि योगपीठ में रक्षाबंधन का त्योहार उन्होंने आज पतंजलि योगपीठ में हर जाति के छात्र-छात्राओं का उपनयन संस्कार किया गया है. पतंजलि समानता पर कार्य करते हुए महिलाओं को उनके अधिकार दिलाने का काम करेगा. बाबा रामदेव ने कहा कि आगामी कुछ सालों में भारत विश्व की सबसे बड़ी आर्थिक, राजनीतिक, सामाजिक, शैक्षणिक सब प्रकार से महाशक्ति बनने वाला है.
बाबा रामदेव का राखी बांधती महिलाएं ये भी पढेंः 'बवाली' बाबा के बयान पर फिर मचा घमासान, विवादों से रामदेव का रहा है पुराना नाता! बाबा रामदेव ने कहा कि जो 60 करोड़ लोग अपने पुरुषार्थ से देश को शक्तिशाली बना रहे हैं, उन्हें आगे बढ़ाना है. इस प्रकार से आगामी 2047 तक एक ऐसा रोड मैप बनाना है, जिससे भारत विश्व की महाशक्ति बन सके. इसके लिए सनातन और राष्ट्र धर्म की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध होना होगा. यह संकल्प भी रक्षाबंधन पर लेना होगा.
आचार्य बालकृष्ण ने बहनों से रक्षा सूत्र बंधवाया