हरिद्वार:दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए योग गुरू बाबा रामदेव ने फूलों की होली खेली. इस दौरान रामदेव ने सात्विक और प्राकृतिक ढंग से होली मनाने का संदेश भी दिया. इस मौके पर बाबा रामदेव ने कहा कि उन्होंने हुड़दंग से दूर भारतीय संस्कृति और परंपरा के अनुरूप गुलाब के फूलों की होली खेली.
बाबा रामदेव ने कहा कि होली प्रेम, प्यार और सद्भाव का पर्व है. होली के मौके पर हम सब एक-दूसरे को गले लगाकर नफरत की दीवार को तोड़ें और मजहबी उन्माद और आतंकवाद जैसी बुराइयों को होली के रंग से दूर कर देश को आगे बढ़ाएं. रामदेव ने गुलाब के फूलों के साथ होली खेलकर देशभर के लोगों को संदेश दिया कि वो केमिकल युक्त रंग व गुलाल की बजाय प्राकृतिक रंगों के साथ होली खेलें. उन्होंने कहा कि अनजान व्यक्तियों और विदेशियों से दूर रहें.