रुड़की: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी माहौल गरमाने लगा है. सभी नेताओं ने जनता के बीच जाकर वोट मांगने शुरू कर दिए हैं. आज भीम आर्मी के संस्थापक और आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद भी मंगलौर पहुंच रहे हैं. मंगलौर से वे सत्ता परिवर्तन रैली का आगाज करेंगे.
आगामी 2022 के उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में आजाद समाज पार्टी भी अपनी किस्मत आजमाने जा रही है. जिसके लिए पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है. आज आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद हरिद्वार जिले की मंगलौर विधानसभा सीट से सत्ता परिवर्तन रैली की शुरुआत करेंगे. इस दौरान वे मंगलौर विधानसभा क्षेत्र के लिए अपने प्रत्याशी की घोषणा करेंगे.