हरिद्वारः आजाद समाज पार्टी के चीफ चंद्रशेखर आजाद आज उत्तराखंड के दौरे पर रहे. इस दौरान चंद्रशेखर आजाद ने ज्वालापुर विधानसभा सीट से आजाद समाज पार्टी प्रत्याशी एसपी सिंह इंजीनियर के साथ ज्वालापुर में रोड शो किया. इस दौरान चंद्रशेखर आजाद के रोड शो में लोगों का भारी हुजूम उमड़ा.
रोड शो के दौरान चंद्रशेखर आजाद ने भाजपा और कांग्रेस पर जोरदार हमला किया और कहा कि भाजपा झूठी है और झूठों पर भरोसा करना यानी अपने बच्चों की तरक्की के रास्तों को बंद कर देना है. अगर भारतीय जनता पार्टी ने वास्तविकता में काम किया होता तो आज धर्म और राम के नाम पर वोट नहीं मांगने पड़ते. भारतीय जनता पार्टी ने सिर्फ जनता को ठगने का काम किया है.