हरिद्वार:अयोध्या फांउडेशन ने नमामि गंगे घाट पर अब तक हिंदू धर्म की रक्षा के चलते अपनी जान गंवाने वाले लोगों के मोक्ष के लिए सामूहिक तर्पण का आयोजन किया है. पूरे धार्मिक विधि-विधान के साथ तर्पण किया गया. इस दौरान कई राज्यों के लोग कार्यक्रम में शामिल हुए. वहीं, दूसरी ओर मसूरी में अग्रवाल महासभा युवा प्रकोष्ठ ने महाराजा अग्रसेन जयंती की पूर्व संध्या पर पितरों की शांति और पूर्वजों के लिए पूजा-अर्चना का आयोजन किया.
सामूहिक तर्पण कार्यक्रम का आयोजन:अयोध्या फांउडेशन की फाउंडर मीनाक्षी ने बताया कि आज के समय में राजनीतिक कारणों से जिन लोगों को याद नहीं किया जा रहा, उन्होंने हिंदू धर्म के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया है. ऐसे में उनको गंगा तट पर याद करते हुए उनके मोक्ष हेतु सामूहिक तर्पण किया गया है.
आने वाली पीढ़ी को मिलेगा ज्ञान:अयोध्या फांउडेशन के संस्थापक कमल गौतम ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने से युवाओं को यह पता लगता है कि जिस हिंदू धर्म में उसने जन्म लिया है, उसको बचाने के लिए कितने लोगों ने अपने प्राणों का बलिदान दे दिया है.