लक्सर:देहरादून से आए आरपीएफ सब इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह नेगी ने आरपीएफ लक्सर व जीआरपी को साथ लेकर लक्सर रेलवे स्टेशन पर यात्री जागरुकता अभियान चलाया. यह अभियान रेलवे सुरक्षा बल के वरिष्ठ मंडल आयुक्त मुरादाबाद के आदेशानुसार चलाया गया. इस दौरान ट्रेन में यात्रा करते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए चाहिए, इस बात की भी जानकारी दी गई.
साथ ही यात्रियों को टोल फ्री हेल्पलाइन 182 की भी जानकारी दी गई. यदि किसी भी यात्री के साथ कोई अप्रिय घटना घटती है, तो तुरंत 182 पर कॉल करें. यात्रियों की सुविधाओं के लिए 24 घंटे रेलवे पुलिस और राजकीय पुलिस लगी है. यात्रियों को यह भी बताया गया कि ट्रेनों में जहरखुरानी गिरोह सक्रिय है. इसलिए किसी भी अनजान व्यक्ति द्वारा खाने पीने की चीज का सेवन ना करें. ट्रेन में गंदगी न फैलाएं, इस बारे में भी जानकारी दी है.