रुड़की: आईआईटी रुड़की में उन्नत भारत अभियान के अन्तर्गत किसान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किसानों को मौसम से सम्बंधित जानकारी देना था, ताकि समय रहते हुए किसान अपनी फसल की सही समय पर बुआई कर सके. जिससे उनकी आय में भी बढ़ोतरी हो.
आईआईटी रुड़की के वैज्ञानिकों का कहना है कि किसानों को जागरूक किया जाना उनकी पहली प्राथमिकता है, क्योंकि वर्तमान में सरकार किसानों के प्रति गम्भीर नजर आ रही है. कई किसानों को मौसम की जानकारी मैसेज के माध्यम से भी दी जाती है .जिससे वे मौसम के अनुकूल अपनी फसल की देख रेख कर सके.