उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आईआईटी रुड़की के वैज्ञानिकों ने किसानों को बताए 'स्मार्ट खेती' के स्मार्ट तरीके - ग्रामीण कृषि-मौसम सेवा परियोजना

आईआईटी रुड़की में किसान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन. खेती में मौसम पूर्वानुमान की भूमिका पर किसानों को महत्वपूर्ण टिप्स दिए गए.

कार्यक्रम से संबंधित जानकारी देते प्रोफेसर आशीष पांडे.

By

Published : Jul 22, 2019, 5:32 PM IST

Updated : Jul 22, 2019, 6:37 PM IST

रुड़की: आईआईटी रुड़की में उन्नत भारत अभियान के अन्तर्गत किसान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किसानों को मौसम से सम्बंधित जानकारी देना था, ताकि समय रहते हुए किसान अपनी फसल की सही समय पर बुआई कर सके. जिससे उनकी आय में भी बढ़ोतरी हो.

कार्यक्रम से संबंधित जानकारी देते प्रोफेसर आशीष पांडे.

आईआईटी रुड़की के वैज्ञानिकों का कहना है कि किसानों को जागरूक किया जाना उनकी पहली प्राथमिकता है, क्योंकि वर्तमान में सरकार किसानों के प्रति गम्भीर नजर आ रही है. कई किसानों को मौसम की जानकारी मैसेज के माध्यम से भी दी जाती है .जिससे वे मौसम के अनुकूल अपनी फसल की देख रेख कर सके.

यह भी पढ़े-राज्य में बंद होते जा रहे सिनेमा हॉल और सरकार मांग रही सिर्फ सुझाव

परियोजना के तकनीकी अधिकारी डॉ. अरविन्द कुमार ने टिकाऊ खेती में मौसम पूर्वानुमान की भूमिका विषय पर किसानों को महत्वपूर्ण टिप्स दिए. वहीं कार्यक्रम के अन्त में किसानों को आईआईटी परिसर स्थित कृषि-मौसम वेधशाला का भ्रमण कराया गया. विशेषज्ञों ने किसानों के विशेष सवालों के जवाब भी दिए.

Last Updated : Jul 22, 2019, 6:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details