उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नशे के खिलाफ चलाया जागरूकता अभियान, ड्रग माफिया का फूंका पुतला

खानपुर क्षेत्र में नशे की गिरफ्त में आ रहे युवा पीढ़ी को बचाने के लिए उत्तराखंड युवा संगठन के सदस्यों ने जागरूकता अभियान चलाया. इस अवसर पर संगठन के लोगों ने घर-घर जाकर लोगों को जागरुक किया. साथ ही ड्रग माफिया का पुतला दहन किया

नशे के खिलाफ चलाया जागरूकता अभियान

By

Published : Sep 30, 2019, 11:54 PM IST

रुड़कीः खानपुर क्षेत्र में नशे की गिरफ्त में आ रहे युवा पीढ़ी को बचाने के लिए उत्तराखंड युवा संगठन के सदस्यों ने जागरूकता अभियान चलाया. इस अवसर पर संगठन के लोगों ने घर-घर जाकर लोगों को जागरुक किया. साथ ही ड्रग माफिया का पुतला दहन किया.

नशे के खिलाफ चलाया जागरूकता अभियान

बता दें कि खानपुर क्षेत्र के ढंडेरा में तेजी से पांव पसार रहे ड्रग व नशीली दवाओं के जहर को रोकने के लिए उत्तराखंड युवा संगठन के सदस्य नशे के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रम चला रहे हैं.उत्तराखंड युवा संगठन के प्रवक्ता रवि चौधरी ने बताया कि नशे के खिलाफ छेड़ी गई लड़ाई में युवा आगे आकर बेहद सराहनीय व सजग समाज का उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंडः त्रिशूल पर्वत पर गए दो विदेशी पर्वतारोही लापता, रेस्क्यू के लिए SDRF रवाना

वहीं, संगठन नशे की जद में फंसे युवकों व युवतियों को इस बुरी आदत से बाहर निकालने के लिए कार्य कर रहा है. जिससे नशे के दलदल में फंसे लोगों को समाज की मुख्यधारा में शामिल किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details