उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की: नगर निगम के अकाउंटेंट से ठगी की कोशिश, मामला दर्ज - Attempted cheating from accountant

रुड़की नगर निगम के अकाउंटेंट से एक व्यक्ति भारत सरकार का नुमाइंदा बनकर ठगी करने की कोशिश की.

Attempted cheating of a municipal accountant by becoming a representative of the Government of India
भारत सरकार का नुमाइंदा बनकर नगर निगम के अकाउंटेंट से ठगी की कोशिश

By

Published : Feb 19, 2021, 8:09 PM IST

Updated : Mar 16, 2021, 3:35 PM IST

रुड़की: नगर निगम के अकाउंटेंट को ईश्वर चन्द शर्मा नाम के एक शख्स ने भारत सरकार के लेटर हैड पर एक पत्र दिया. जिसमें निगम की कमियां बताते हुए जुर्माना जमा करने की बात कही गई थी. जब इस बाबत निगम ने अपने स्तर से जांच की तो मालूम हुआ कि ये संस्था फर्जी है. साथ ही पता चला कि इस संस्था के खिलाफ पहले भी मुकदमे दर्ज हैं. जिसके बाद उन्होंने इस मामले में पुलिस को तहरीर दी. जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.

सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को नगर निगम के अकाउंटेंट ने तहरीर देकर बताया कि ईश्वर चन्द शर्मा नाम के एक व्यक्ति ने भारत सरकार की लेटर हैड पर उन्हें एक पत्र दिया. जिसमें निगम की कमियां बताते हुए जुर्माना जमा करने की बात कही गई थी.

पढ़ें-त्रिवेंद्र सरकार पेश करेगी 56 हजार 900 करोड़ का बजट, कैबिनेट में 24 प्रस्तावों पर मुहर

जब इस बाबत निगम ने अपने स्तर से जांच की तो मालूम हुआ कि उक्त संस्था जो भारत सरकार की लेटर हैड का इस्तेमाल कर रही है, फर्जी है. इस संस्था के खिलाफ पहले भी मुकदमे दर्ज हैं. बता दे रुड़की नगर निगम के अकाउंटेंट को भारत सरकार के लैटर हैड पर अखिल भारतीय भ्रष्टाचार निरोधक समिति संस्था द्वारा एक पत्र भेजा गया.

जिसमें निगम की कमियां बताते हुए जुर्माना जमा करने की बात कही गई. भारत सरकार के राजचिन्ह अशोक की लाट लगे इस पत्र पर नगर निगम में हड़कंप मच गया. जब इस लेटर हैड के संबंध में निगम ने अपने स्तर से जांच पड़ताल की तो चौंकाने वाला मामला सामने आया. दरअसल, लेटर देने वाली संस्था ही फर्जी निकली. जिस पर निगम के अकाउंटेंट ने रुड़की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की है.

पढ़ें-सरकारी स्कूल की भूमि पर दबंगों का कब्जा, मुख्यमंत्री दरबार में पहुंचा मामला

रुड़की सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी राजेश शाह ने बताया कि निगम उक्त संस्था पर पहले भी रुड़की गंगनहर कोतवाली और मुजफ्फरनगर में मुकदमे दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

Last Updated : Mar 16, 2021, 3:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details