रुड़की: हरिद्वार जिले में बदमाश दिनदहाड़े पुलिस को चुनौती दे रही है, लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है. ऐसे ही एक मामला हरिद्वार जिले के रुड़की से सामने आया है. यहां झबरेड़ा थाना क्षेत्र में मंगलवार को दिन दहाड़े 9वीं क्लास के छात्र के अपहरण का प्रयास किया (Attempt to kidnap student) गया.
जानकारी के मुताबिक झबरेड़ा थाना क्षेत्र के बिंदु खड़क गांव निवासी लक्षित कक्षा 9 में पढ़ता है, जो मंगलवार की दोपहर छुट्टी होने के बाद वापस अपने घर जा रहा था. बताया जा रहा है कि जब वह बल्लास्वागत गांव से अपने गांव के रास्ते पर पहुंचा तो रास्ते में तीन से चार बदमाशों ने उसको पकड़ लिया (kidnap student in Jhabreda) और उसे उठाकर गन्ने के खेत की ओर ले जाने लगे.
रुड़की में दिनदहाड़े मासूम के अपहरण की कोशिश पढ़ें- टिहरी यूनियन बैंक से 4 करोड़ से ज्यादा के गबन का मामला, आरोपी कैशियर गिरफ्तार बताया गया है कि बदमाशों ने उसके मुंह में कागज ठूंस दिया. इस दौरान लक्षित ने शोर मचाने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों ने उसे डरा दिया. इसी बीच पीछे से एक ई-रिक्शा चालक आ गया. ई-रिक्शा चालक को देखकर बदमाश बच्चे को छोड़कर भाग खड़े हुए, जिसके बाद ई-रिक्शा चालक ने बच्चे को अपने साथ ले लिया और मामले की जानकारी पुलिस और ग्रामीणों को दी.
सूचना पर तुरंत ही गांव से 20 से 25 ग्रामीण घटनास्थल पहुंचे. वहीं पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस और ग्रामीणों ने गन्ने के खेत में घंटों तक बदमाशों की तलाश की, लेकिन बदमाशों का कोई पता नहीं चल सका. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है.
पढ़ें-रायवाला के पास रेलवे ट्रैक पर मिला कटा हुआ शव, जांच में जुटी पुलिस
वहीं, मामले में झबरेड़ा थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि बच्चे के अपहरण के संबंध में तो पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन ई-रिक्शा चालक ने बताया है कि बदमाश गन्ने के खेत में देखे गए हैं, पुलिस हर पहलू को देख मामले की जांच कर रही है.