रुड़की:हरिद्वार के रुड़की में शुक्रवार की देर शाम एक किशोरी को जबरन बाइक पर बैठाने की सूचना से हड़कंप मच गया. जिसके बाद लोगों ने एक युवक को मौके पर ही दबोच लिया और उसके साथ जमकर मारपीट भी की. मारपीट की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने लोगों द्वारा पकड़े गए एक युवक को हिरासत में ले लिया और अपने साथ ले गई. वहीं, पुलिस पकड़े गए युवक से पूछताछ करने में जुटी हुई है.
जानकारी के मुताबिक श्यामनगर कॉलोनी निवासी एक महिला शुक्रवार को देर शाम समय गणेश उत्सव पर आयोजित विसर्जन कार्यक्रम में शामिल होने आई थीं. इस दौरान महिला के साथ उनकी बेटी भी थी. विसर्जन के बाद लौटते समय जब वह अनाज मंडी के पास रामदयाल चौक पर पहुंची, तो तभी वहां बाइक पर खड़े तीन युवकों में से एक युवक ने उनकी बेटी को जबरन खींचकर बाइक पर बैठाने का प्रयास किया. यह देख महिला ने युवकों का विरोध किया और अपनी बेटी को छुड़ाकर उनमें से एक युवक को बाइक से खींच लिया.
शोर शराबा सुनकर आस पास के लोग भी मौके पर आ गए. लोगों को अपनी तरफ आता देख बाइक पर सवार दो युवक फरार हो गए, जबकि एक युवक को पकड़ लिया गया. इस दौरान लोगों ने पकड़े गए युवक की जमकर धुनाई भी की. बताया गया है कि इस घटना में महिला को चाकू भी लगा है. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और पकड़े गए आरोपी को हिरासत में लेकर पुरानी तहसील चौकी ले गई. इस घटना से आक्रोशित लोग पुरानी तहसील चौकी पर पहुंचे और अन्य फरार आरोपियों को पकड़ने की मांग की.
पढ़ें- हल्द्वानी में नवजात की मिली लाश, बच्चे का सिर और एक हाथ गायब
वहीं, मामले में कोतवाली प्रभारी ऐश्वर्य पाल ने बताया कि महिला को चाकू नहीं लगा है. युवक को पकड़े जाने के दौरान उसके कोई चीज लगने से घायल हुई हैं. उन्होंने बताया कि मामला अपहरण का नहीं है. किशोरी से पूछताछ की गई है किशोरी ने बताया है कि दो युवक उसकी तरफ इशारा कर रहे थे, जिस पर किशोरी ने अपनी मां को बताया. उसकी मां ने बच्चा चोर बच्चा चोर कहते हुए शोर मचा दिया. युवक को हिरासत में ले लिया गया है लेकिन मां और बेटी युवक को पहचानने में कंफ्यूज कर रही हैं. हालांकि, युवक से पूछताछ की जा रही है.