उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चेकिंग करने गई ऊर्जा निगम की टीम पर हमला, दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज - police filed case against accused

तेलीवाला गांव में बिजली चोरी रोकने के लिए चेकिंग पर गई ऊर्जा निगम की टीम पर दो भाइयों ने हमला (Attack on Energy Corporation team) कर दिया. इतना ही नहीं आरोपियों ने कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी भी दी. जिसके बाद अवर अभियंता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर (police filed case against accused) लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 1, 2022, 8:41 PM IST

रुड़की: गंगनहर कोतवाली क्षेत्र (Gangnahar Kotwali area) के तेलीवाला गांव में बिजली चोरी की चेकिंग करने गई ऊर्जा निगम की टीम पर दो लोगों ने हमला (Attack on Energy Corporation team) कर दिया. साथ ही आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी. वहीं, पुलिस ने तहरीर के आधार पर इस मामले में दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और इस मामले की जांच शुरू कर दी है.

बता दें कि इस मामले में अवर अभियंता ने गंगनहर कोतवाली पुलिस को तहरीर (Engineer filed complaint to police) दी है. जिसमें बताया गया है कि ऊर्जा निगम की टीम तेलीवाला गांव में बिजली चोरी रोकने के लिए चेकिंग करने गई थी. इसी दौरान वह एक मकान में चेकिंग करने के लिए पहुंचे. जहां पर मौजूद दो भाइयों रिफाकत और सदाकत ने बिजली की चेकिंग का विरोध किया. जिसके बाद आरोपियों ने गाली गलौज की फिर टीम पर हमला कर दिया.

पढ़ें-भौकाल दिखाने के लिए तमंचे से किया फायर, वीडियो वायरल होने पर आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

वहीं, इसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. इसी बीच आसपास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए और ग्रामीणों ने किसी तरह से टीम में शामिल कर्मचारियों को हमलावरों से बचाया. इसी दौरान आरोपियों ने टीम में शामिल कर्मचारियों को जान से मारने की भी धमकी दे दी. इस मामले में आरोपियों के खिलाफ अवर अभियंता ने कार्रवाई की मांग की है.

इस मामले में गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक एश्वर्य पाल ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में रिफाकत और सदाकत निवासी तेलीवाला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही आरोपियों की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details