हरिद्वार: कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में एक बाइक सवार युवक को लिफ्ट देना भारी पड़ गया. बताया जा रहा है कि बाइक सवार से लिफ्ट मांगने वाले युवक ने उसपर धारचार हथियार से कई वार दिये जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे गंभीर हालत में इलाज के लिए ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया (Admit in Rishikesh AIIMS) है. वहीं, तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर इस मामले की जांच शुरू कर दी है.
कोतवाली रानीपुर पुलिस (Kotwali Ranipur Police) के मुताबिक, दीपक निवासी ब्रह्मपुरी ने बताया कि एक मई को उसका साला नवनीत उर्फ गोलू अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर बैरियर नंबर छह से लौट रहा था. इसी दौरान एक राहगीर को उसने लिफ्ट दे दी. आरोप है कि लिफ्ट लेने वाले ने पैरों में दर्द होने का बहाना बनाया, जिसके बाद उसने एक सुनसान स्थान पर मोटरसाइकिल रूकवा ली. जिसके बाद आरोपी ने बाइक सवार नवनीत पर धारदार हथियार से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया.