हरिद्वार:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना एक आत्मनिर्भर भारत बनाने का है. उसी सपने को साकार करने के लिए हरिद्वार जिला प्रशासन की ओर से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में 1 से 14 नवंबर तक कोरोना के नियमों का पालन करते हुए आत्मनिर्भर मेला आयोजित किया जाना है.
हरिद्वार: एक से 14 तक लगेगा आत्मनिर्भर मेला, स्वदेशी सामान की ही होगी बिक्री
आत्मनिर्भर भारत बनाने के उद्देश्य से हरिद्वार जिला प्रशासन की ओर से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में 1 से 14 नवंबर तक कोरोना के नियमों का पालन करते हुए आत्मनिर्भर मेला आयोजित किया जाना है.
पढ़ें:चमोली: अनुपस्थित रहने पर BDO और दो कर्मचारियों का वेतन रोका
जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने इन मेलों में बिक्री के लिए रखे जाने वाले सामानों के संबंध में बताया कि दीपावली को देखते हुए दीए, खादी का सामान, मोमबत्ती, डेकोरेशन का सामान, झालर-लाइट, स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाया गया सामान, खानपान का सामान, पटाखों आदि की बिक्री की जा सकती है. पटाखों के स्टाॅलों के संबंध में डीएम ने कहा कि कोरोना के नियमों का पालन करते हुए इन मेला स्थानों को पटाखों की बिक्री के लिए चिह्नित कर सकते हैं. जिनमें केवल स्वदेशी पटाखों की ही बिक्री होगी.