हरिद्वार:मध्य प्रदेश के राज्यपाल और बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालजी टंडन की अस्थियों को हरकी पैड़ी पर गंगा में विसर्जित किया गया है. इस दौरान उत्तराखंड की राज्यपाल बेनी रानी मौर्य सहित लालजी टंडन का परिवार उपस्थित रहा.
रविवार को स्वर्गीय लालजी टंडन के छोटे बेटे सुबोध टंडन अपने परिजनों के साथ अस्थियां लेकर हरकी पैड़ी पहुंचे. जिसके बाद पारिवारिक तीर्थ पुरोहित पंडित शैलेश मोहन द्वारा अस्थि विसर्जन का कार्यक्रम कराया गया. तीर्थ पुरोहित पंडित शैलेश मोहन का कहना है कि लालजी टंडन के अस्थि विसर्जन के दौरान उनके पुत्र शैलेश टंडन और उनके चचेरे भाई और परिवारिक लोग मौजूद रहे. वहीं, अस्थि विसर्जन का कार्यक्रम के दौरान पुरोहितों ने मां गंगा से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया गया.