लक्सर:कोरोना वायरस वर्तमान में लगभग पूरे विश्व में अपने पैर पसार चुका है. देश की सरकारें इसके प्रभाव को कम करने की हर संभव कोशिश कर रही हैं. लेकिन इस महामारी का अभी तक कोई कारगर उपाय नहीं मिल सका है. उधर इस महामारी का असर भारत में भी देखने को मिल रहा है. अभी तक इस महामारी से कई प्रदेश के लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, इस गंभीर महामारी से दर्जन भर से अधिक लोगों की मृत्यु भी हो चुकी है.
ज्योतिष के अनुसार अप्रैल में कम होगा कोरोना का प्रकोप लक्सर में राजकीय इंटर कॉलेज भोगपुर के हिंदी प्रवक्ता ज्योतिषी शिरोमणि डॉ. सतीश शास्त्री का कहना है- कि कोरोना संक्रमण बहुत ही गंभीर बीमारी है. इसके आगे विश्व के सभी बड़े और ताकतवर देशों ने घुटने टेक दिए हैं. ज्योतिष का कहना है, कि वर्तमान में कोरोना वायरस का नाम लेते ही लोगों की रूह कांप जाती है. दरअसल ये सभी देशों के लिए बहुत गंभीर समस्या है.
ये भी पढ़ें: लॉकडाउन पर ईटीवी भारत की खबर का महाअसर, हमारी पहल के बाद सरकार ने गरीबों-भूखों के खाने का किया इंतजाम
उन्होंने बताया कि ज्योतिष के अनुसार इस समय सूर्य मेष राशि में चल रहे हैं, जो कि उच्च राशि मानी जाती है. नक्शे के हिसाब से भारत संसार के मध्य में आता है. वहीं, विषुवत रेखा भी उसके मध्य में आती है. ऐसे में सूर्य मेष राशि पर हैं, इससे सूर्य पर इसका पूरा ताप चढ़ जाता है. इसे कारण भारत में यह बीमारी आई है. उन्होंने बताया कि ग्रहों का खेल अप्रैल में बदल जाएगा. सूर्य दूसरी राशि में चले जाएंगे, जिसके बाद अपने आप ही सब कुछ शांत होना शुरू हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: हरिद्वारः लॉकडाउन से 'लॉक' हुए इंसान, रिहायशी इलाके में पहुंचा बारहसिंघा
वहीं, ज्योतिषी सतीश शास्त्री का कहना है, कि ये महामारी भारत में अब ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाएगी. उन्होंने कहा कि ज्योतिष के आधार पर किसी को जरा सा भी डरने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि भारत में मृत्यु की संख्या ज्यादा नहीं बढ़ेगी. वर्तमान में जो स्थिति है, उससे थोड़ा सा बढ़ सकती है. उन्होंने कहा कि जो दर्द विश्व के दूसरे देशों ने झेला है, उस दर्द से भारत के लोगों को नहीं गुजरना पड़ेगा, ये मुझे पूरा विश्वास है.