उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महाकुंभ के बाद आस्था कलश की नहीं ली जा रही सुध, कैसे रीसायकल होंगे कपड़े - हरिद्वार में साफ सफाई

हरिद्वार महाकुंभ में गंगा को स्वच्छ और निर्मल बनाने के लिए घाटों पर आस्था कलश लगाए थे. महाकुंभ संपन्न होने के बाद इनकी ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.

aastha kalash
आस्था कलश

By

Published : Jun 12, 2021, 3:50 PM IST

हरिद्वारःमहाकुंभ 2021 का समापन हो चुका है, लेकिन घाटों पर स्थापित आस्था कलश की सुध नहीं ली जा रही है. इन आस्था कलश को लगाने का मुख्य उद्देश्य श्रद्धालुओं के छोड़े गए कपड़ों को एकत्र कर उनका रीसायकल करना था. लेकिन रखरखाव के अभाव में यह आस्था कलश अब मुसीबत बनते जा रहे हैं. आलम तो ये है कि आस्था कलश में अब पौधे उगने लगे हैं. साथ ही कलश में पड़े कपड़ों की ओर भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

मामले पर अपर मेला अधिकारी ललित नारायण मिश्रा ने बताया कि इसकी जिम्मेदारी नगर निगम की है. सफाई व्यवस्था का टेंडर नगर निगम को पहले ही दिया जा चुका है. जिसमें उनकी जिम्मेदारी घाटों में पड़े कूड़े-कचरे के साथ ही आस्था कलश में पड़े हुए कपड़ों को जमा करने की है, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है तो इसके लिए अन्य संस्थाओं की भी मदद ली जाएगी. जिससे इसे रीसायकल करने में मदद मिल सके. क्योंकि, कपड़ा एक ऐसी वस्तु है, जिसे रीसायकल किया जा सकता है.

कैसे रीसायकल होंगे कपड़े

ये भी पढ़ेंःमहाकुंभ में गंगा के सभी प्रमुख घाटों पर रखे जाएंगे आस्था कलश, आएंगे इस काम

आस्था कलश स्थापित करने का उद्देश्य

बता दें कि आस्था कलश को लगाने का मुख्य उद्देश्य हरिद्वार में आए श्रद्धालुओं के छोड़े हुए पुराने कपड़ों को एकत्रित करना था. क्योंकि, ज्यादातर श्रद्धालु स्नान आदि के बाद अपने कपड़ों को छोड़ जाते हैं. ऐसे में गंगा किनारे पड़े कपड़े घाटों की शोभा बिगाड़ देते हैं. साथ ही गंगा में गंदगी का कारण भी बनते हैं.

इसे देखते हुए महाकुंभ में यह निर्णय लिया गया कि हरिद्वार के सभी घाटों पर आस्था कलश लगाये जाएंगे. इन कलश में एकत्र हुए सभी कपड़े रिसाइकल किए जाएंगे. जबकि, नमामि गंगे योजना के तहत हरकी पैड़ी समेत सभी प्रमुख घाटों पर करीब 256 बड़े आस्था कलश रखे गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details