रुड़की: शहर के सिकंदरपुर इलाके में कुछ दंबगों द्वारा एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है. पीड़ित की बीवी और बच्चों द्वारा जब उन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो दबंग उन पर भी टूट पड़े. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस आरोपियों पर मुकदमा लिखने की तैयारी कर रही है.
भगवानपुर थाना क्षेत्र के सिकन्दरपुर में एक मामूली विवाद को लेकर कुछ दबंग एक गरीब परिवार के घर में घुसकर मारपीट की. उन्होंने लाठी डंडों से गरीब परिवार के सदस्यों पर हमला किया. घर की महिला और बच्चे दबंगों के सामने हाथ जोड़ते रहे, लेकिन दबंगों ने उनकी एक ना सुनी. दबंगों की दबंगई का पूरा वीडियो एक पड़ोसी द्वारा अपने मोबाइल में कैद कर लिया गया.