हरिद्वार: कोरोना महामारी के बीच त्योहारी सीजन के मद्देनजर पर शहर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ASP डॉ. विशाखा अशोक ने नगर निगम पार्षदों के साथ बैठक की. इस बैठक में दीपावली को सुरक्षित और सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने पर चर्चा की गई. साथ ही पार्षदों से ये अपील की गई कि वो अपने वार्डों के लोगों को प्रेरित करें कि दीपावली का त्योहार कोरोना की गाइडलाइन को ध्यान में रख कर मनाएं. उन्होंने पुलिस प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के बीच आपसी समन्वय स्थापित करने व परस्पर सहयोग के लिए पार्षदों से सुझाव भी मांगे.
ASP डॉ. विशाखा अशोक ने कहा कि लोग सार्वजनिक स्थानों और बाजार में एक-दूसरे से सामाजिक दूरी बनाए रखें. जब भी घर से खरीदारी करने के निकलें तो मास्क पहन कर ही निकलें. उन्होंने पार्षदों से अपील करते हुए कहा कि वो अपने-अपने वार्डों में पुलिस का सहयोग बढ़ाने के लिए क्षेत्र के व्यापारियों और स्थानीय लोगों को कैमरे लगाने के लिए प्रोत्साहित करें. वहीं, उन्होंने कहा कि शहर में अनेक स्थानों पर निर्माण कार्य चल रहे हैं. ऐसे में त्योहारों को देखते हुए बाजारों के आस-पास पार्किंग की व्यवस्था कराई जाएगी. वहीं, उन्होंने पार्षदों से कहा कि वो अपने क्षेत्र के व्यापारियों और स्थानीय निवासियों को प्रेरित करें कि‘मास्क नहीं तो सामान नहीं’.
ये भी पढ़ें: हरीश रावत के कटाक्ष पर रेखा आर्य का पलटवार, जमकर सुनाई खरी खोटी