उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की अस्थियां गंगा में प्रवाहित - पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की अस्थियां गंगा में प्रवाहित

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की अस्थियां पूरे विधि-विधान के साथ गंगा में प्रवाहित की गई है. प्रणब दा की ही आखिरी इच्छा थी कि उनकी अस्थियां हरकी पौड़ी ब्रह्मकुंड पर मां गंगा में विसर्जित की जाएं.

Pranab Mukherjee
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की अस्थियां गंगा में प्रवाहित

By

Published : Sep 1, 2020, 8:55 PM IST

Updated : Sep 1, 2020, 10:43 PM IST

हरिद्वार: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की अस्थियां पूरे विधि-विधान के साथ गंगा में प्रवाहित की गई हैं. हरिद्वार हरकी पैड़ी के ब्रह्मकुंड पर वैदिक मंत्रोचार के साथ प्रणब मुखर्जी की अस्थियों को गंगा में विसर्जित किया गया. अस्थि विसर्जन कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.

इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में अभिजीत मुखर्जी ने कहा कि बाबूजी को गंगा से काफी लगाव था और उनकी इच्छा थी कि उनकी अस्थियां हरकी पौड़ी ब्रह्मकुंड पर मां गंगा में विसर्जित किया जाए. ऐसे में मेरी मां गंगा से कामना है कि वे बाबू जी की आत्मा को शांति प्रदान करें और परिवार पर अपना आशीर्वाद बनाए रखे.

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की अस्थियां गंगा में प्रवाहित

पढ़ें:पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की अब यादें शेष, काशीपुर से ये था रिश्ता...

गौर हो कि भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का दिल्ली के लोधी रोड श्मशान घाट पर आज सुबह अंतिम संस्कार किया गया था. मुखर्जी का संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया. आज देर शाम तक उनके परिजन अस्थियों को लेकर हरिद्वार पहुंचे जहां विधि-विधाम के साथ गंगा तट पर विसर्जन किया गया.

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का हरिद्वार से गहरा नाता रहा है. हरिद्वार में दो बार प्रणब दा मां गंगा की आरती में शामिल हो चुके थे. हरकी पौड़ी की प्रमुख संस्था श्री गंगा सभा के रजिस्टर में उनके द्वारा मां गंगा के प्रति श्रद्धाभाव भी लिखे गए थे.

Last Updated : Sep 1, 2020, 10:43 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details