रुड़की:हरिद्वार जिले के रुड़की में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां भगवानपुर विधानसभा के खेलपुर गांव में एक आशा कार्यकत्री कोरोना पॉजिटिव मिली है. चिंता की बात ये है कि संक्रमति आशा कार्यकत्री गांव में घूम-घूम कर बच्चों का टीकाकरण कर रही थी. जिन पर कोरोना का खतरा मंडरा रहा है.
स्वास्थ्य विभाग ने जब आशा की ट्रैवल हिस्ट्री निकाली तो पता चला कि वह गांव में सैंपल लेने गई हुई थी. ऐसे में ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग पर सवाल उठाया कि जब आशा वर्कर का करोना सैंपल ले लिया गया था तो फिर उसको ऑन ड्यूटी क्यों रखा गया? बताया जा रहा है कि आशा वर्कर का कोरोना सैंपल 12 जुलाई 2020 को लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट 25 जुलाई को पॉजिटिव आई थी.