उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जलभराव की समस्या से लोग परेशान, ASDM ने किया निरीक्षण - एएसडीएम पूरन सिंह राणा

मंगलौर कस्बे में पिछले लंबे समय से जलभराव की समस्या बनी हुई है. जिससे स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

problem of waterlogging
problem of waterlogging

By

Published : Jun 6, 2021, 8:16 AM IST

Updated : Jun 16, 2021, 5:02 PM IST

रुड़की:मंगलौर में जलभराव की समस्या का संज्ञान लेते हुए एएसडीएम पूरन सिंह राणा (ASDM Puran Singh Rana) ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया. इस दौरान एएसडीएम ने कस्बे वासियों को आश्वासन दिया कि जल्द समस्या का समाधान कर दिया जाएगा.

बता दें कि, मंगलौर कस्बे में पिछले लंबे समय से जलभराव की समस्या बनी हुई है. कस्बेवासियों ने नगर पालिका प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन तक को कई बार जलभराव की समस्या के समाधान किए जाने की गुहार तक लगाई, लेकिन अभी तक जलभराव की समस्या से लोगों को निजात नहीं मिल पाई है.

जलभराव की समस्या से लोग परेशान.

पढ़ें:उत्तराखंड में कोरोना के नए मामलों में कमी, डरा रहे मौत और पॉजिटिव आंकड़े

बता दें कि, मंगलौर कस्बा स्थित पठानपुरा टोली मोहल्ले में जलभराव की समस्या से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस समस्या को लेकर लोगों द्वारा कई बार धरना-प्रदर्शन तक किया जा चुका है. लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकल पाया. जलभराव की लगातार समस्या की शिकायत के बाद रुड़की एएसडीएम पूरण सिंह राणा ने नगर पालिका की टीम के साथ मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया. पानी की निकासी को लेकर तालाबों की खुदाई कर जल्द जलभराव की समस्या का समाधान किए जाने का आदेश दिया. एएसडीएम ने लोगों को आश्वस्त किया कि जल्द ही समस्या का निराकरण कर दिया जाएगा.

Last Updated : Jun 16, 2021, 5:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details