हरिद्वार: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज 8 फरवरी को हरिद्वार में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और बीजेपी पर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने स्थानी राजधानी को लेकर भी बड़ी घोषणा की है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि प्रदेश में आप की सरकार बनने पर वे गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाएंगे. इसके लिए AAP के पास पूरा रोडमैप है. गैरसैंण को राजधानी बनाने के साथ ही उसके 30 किमी के दायरे में सारे सरकारी विभागों को स्थापित किया जाएगा.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड में कांग्रेस-बीजेपी के वोटरों और समर्थकों से अपील की है कि आप लोग जिस पार्टी में हैं, उसी में रहें. आम आदमी पार्टी आपको अपनी पार्टी में आने के लिए नहीं कह रही है. लेकिन उत्तराखंड की खातिर सभी से एक विनती है कि कांग्रेस और बीजेपी वाले दोनों एक बार आम आदमी पार्टी को उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में वोट दे देना. इस बार दोनों पार्टियों के समर्थक और वोटर एक बार झाड़ू का बटन दबा देना.
पढ़ें-उत्तराखंड चुनाव में हवा हुए पलायन और आपदा जैसे मुद्दे, होने लगी तुष्टिकरण की राजनीति
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कांग्रेस के वोटरों ने 10 साल उन्हें दिए हैं. इन सालों में आपको क्या मिला? क्या कांग्रेस ने उत्तराखंड के लिए कुछ किया ? क्या कांग्रेस ने आप लोगों के लिए कुछ किया ? शिक्षा, चिकित्सा, सड़क और बिजली के लिए कांग्रेस ने कुछ किया ? जब नहीं किया तो फिर कांग्रेस को वोट देकर क्या फायदा.