उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अरुणाचल के डिप्टी सीएम ने किया पतंजलि योगपीठ का दौरा, आयुर्वेद के प्रचार-प्रसार पर चर्चा

अरुणाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री चौना मेन ने पतंजलि योगपीठ पहुंचकर आचार्य बालकृष्ण से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने अरुणाचल प्रदेश में आयुर्वेद के प्रचार-प्रसार और पंतजलि को विस्तार देने की योजना पर बातचीत की.

haridwar news
चाउना मेन और आचार्य बालकृष्ण

By

Published : Oct 19, 2020, 6:13 PM IST

हरिद्वारःअरुणाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री चौना मेन आज पतंजलि योगपीठ के दौरे पर रहे. पतंजलि पहुंचने पर आचार्य बालकृष्ण ने उनका शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया. जिसके बाद उप मुख्यमंत्री ने पतंजलि योगपीठ के विविध प्रकल्पों का भ्रमण कर भावी योजनाओं की जानकारी ली. उप मुख्यमंत्री चौना ने पतंजलि की ओर से संचालित शिक्षण संस्थान पतंजलि आयुर्वेद कॉलेज, पतंजलि विश्वविद्यालय, आचार्यकुलम्, पतंजलि गुरुकुलम् आदि की सराहना भी की.

अरुणाचल के उप मुख्यमंत्री चाउना मेन और आचार्य बालकृष्ण.

उप मुख्यमंत्री चौना मेन ने पंतजलि की चिकित्सकीय सेवाओं को सर्वश्रेष्ठ मानव सेवा कहा. आयुर्वेद पर व्यापक शोध और इसके प्रचार-प्रसार के लिए पतंजलि की ओर से किए जा रहे कार्यों पर उप-मुख्यमंत्री ने बालकृष्ण से विस्तृत जानकारी भी ली. उन्होंने आचार्य बालकृष्ण से अरुणाचल में पतंजलि की सेवाओं को विस्तार देने का आग्रह किया.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड: पर्वतीय क्षेत्रों के हर ब्लॉक में बनेंगे नेचर वन, गढ़वाली और कुमाऊंनी व्यंजनों को प्रोत्साहन

वहीं, पंतजलि के सीईओ आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि आयुर्वेद को प्रामाणिक औषधि का दर्जा दिलाना पतंजलि के मुख्य उद्देश्य में शामिल है. अरुणाचल प्रदेश जड़ी-बूटियों का प्रदेश है. वहां आयुर्वेद के प्रचार-प्रसार की अपार संभावनाएं हैं. पतंजलि अरुणाचल प्रदेश के लोगों तक अपनी सेवाएं पहुंचा रहा है. भविष्य में इन सेवाओं को और विस्तार देने की योजना है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details