उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार: गंगा में विसर्जित की गईं अरुण जेटली की अस्थियां, कई बड़ी हस्तियां रहीं मौजूद - रोहन जेटली न्यूज

जेटली को सांस लेने में दिक्कत और बेचैनी की शिकायत पर नौ अगस्त को एम्स में भर्ती कराया गया था. एम्स ने 10 अगस्त के बाद से जेटली के स्वास्थ्य पर कोई बुलेटिन जारी नहीं किया था. जेटली ने खराब स्वास्थ्य के चलते 2019 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा था. विगत शनिवार को उनका निधन हो गया था.

जटेली के बेटे रोहन जेटली

By

Published : Aug 26, 2019, 3:59 PM IST

Updated : Aug 26, 2019, 4:20 PM IST

हरिद्वार:पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री दिवंगत अरुण जेटली की अस्थियां सोमवार को हरकी पैड़ी स्थित ब्रह्म कुंड घाट से गंगा में विसर्जित की गईं. दिवंगत जटेली के बेटे रोहन जेटली परिवार के अन्य सदस्यों के साथ दोपहर बाद अस्थियां लेकर हरिद्वार पहुंचे थे.

गंगा में विसर्जित की गईं अरुण जेटली की अस्थियां.

अस्थि विसर्जन के दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और बाबा रामदेव समेत बीजेपी के कई सांसद और बड़े नेता भी मौजूद रहे.

पढ़ें- केबल मार्किंग के लिए सतपाल महाराज कई बार लिख चुके खत, उड्डयन मंत्रालय नहीं कर रहा सुनवाई

बता दें कि अरुण जेटली बीते लंबे समय से बीमार चल रहे थे. बीती 9 अगस्त को उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां 24 अगस्त को उनका निधन हो गया था. रविवार को दिल्ली के निगमबोध घाट पर राजकीय सम्मान के साथ जेटली का अंतिम संस्कार किया गया था. अरुण जेटली के बेटे रोहन जेटली ने उन्हें मुखाग्नि दी थी.

Last Updated : Aug 26, 2019, 4:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details