हरिद्वार:गणतंत्र दिवस पर देश के हर कोने से राजपथ पर हजारों लोगों को अपनी संस्कृति की झलक दिखाने वाले कलाकार देवभूमि पहुंचे. यहां पहुंचकर कलाकारों ने पतंजलि योगपीठ में अपने-अपने प्रदेश की सांस्कृतिक नृत्यों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. हर बदलते लोकनृत्य के साथ लग रहा था मानों एक ही समय में कई प्रदेशों की एकसाथ यात्रा की जा रही हो. वहीं पूरे देश से यहां आये कलाकारों ने भी देवभूमि की जमकर तारीफ की.
दरअसल, 26 जनवरी को दिल्ली में राजपथ पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर परेड में 16 राज्यों और भारत सरकार के 6 मंत्रालय के 300 कलाकारों ने हिस्सा लिया था. इन्हीं लोगों ने आज पतंजलि योग पीठ के मंच पर अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी. देशभर से आए इन कलाकारों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने लोगों का दिला जीत लिया.
जम्मू कश्मीर के ऑफिसर नजीर हुसैन का कहना है कि इस बार इन्होंने राजपथ पर जम्मू का प्रतिनिधित्व किया है. जिसके लिए बापू की थीम दी गई थी. उन्होंने बताया कि राजपथ पर झांकियां प्रस्तुत करने पर उन्हें दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है. जितने भी कलाकारों ने राजपथ पर प्रस्तुति दी है उन सभी को डेढ़ लाख रुपए का पुरस्कार दिया गया है.
उत्तराखंड सूचना विभाग के डिप्टी डायरेक्टर एस चौहान का कहना है कि गणतंत्र दिवस की परेड पर 16 राज्यों और 6 मंत्रालयों की झांकिया निकाली गई थी. उन सभी झांकियों के कलाकार आज हरिद्वार ऋषिकेश के भ्रमण पर आए हैं. उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस की परेड में उनके द्वारा उत्तराखंड की झांकियों का प्रतिनिधित्व किया गया था. जिसके बाद आज पतंजलि में इन सभी कलाकारों ने कई प्रस्तुतियां दी हैं.