उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार: लोगों को घर वापस भेजने की तैयारियां तेज, शुरू हुआ चिन्हीकरण का काम - हरिद्वार न्यूज

हरिद्वार में लॉकडाउन की वजह से फंसे विभिन्न राज्यों के लोगों को उनके गृह जनपद भेजने की तैयारियां प्रशासन ने शुरू कर दी गई हैं. जल्द ही इन लोगों को घर वापस भेजने की व्यवस्था की जाएगी.

haridwar lockdown
लोगों को घर वापस भेजन की तैयारियां तेज

By

Published : May 1, 2020, 4:47 PM IST

Updated : May 1, 2020, 5:59 PM IST

हरिद्वार: देशभर में कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन है, जिसके कारण दूसरे राज्यों में काम करने वाले कई लोग फंसे हुए हैं. उधर, केंद्रीय गृह मंत्रालय की एडवाइजरी जारी होने के बाद हरिद्वार में फंसे दूसरे राज्यों के मजदूरों, सैलानियों, पर्यटकों और छात्रों को उनके राज्यों में भेजने की कवायद प्रशासन ने तेज कर दी है. जिला प्रशासन की ओर से ऐसे लोगों को चिन्हित करना शुरू कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि 4 मई के बाद से इन लोगों को भेजने की व्यवस्था की जाएगी.

लोगों को घर वापस भेजन की तैयारियां तेज

हरिद्वार में कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन के सभी परिवहन के साधन बंद हैं. ऐसे में सैकड़ों की तादात बाहरी राज्यों के लोग यहां फंसे हुए हैं. ये लोग या तो होटलों में ठहरे हुए हैं या फिर किसी धर्मशाला में. हालांकि, हरिद्वार के होटल मालिकों और धर्मशाला संचालकों के मालिक इन लोगों का पूरा ध्यान रख रहे हैं. लेकिन इतने दिन गुजर जाने के बाद ये लोग अब अपने घर जाना चाहते हैं. वहीं, लोगों ने जिलाधिकारी से जल्द से जल्द घर भेजने की मांग की है.

ये भी पढ़ें:रिटायर होने के बाद भी कर रहे देश सेवा, पूर्व सैनिकों ने पीएम और सीएम फंड में दिया योगदान

उधर, प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि केंद्र सरकार की ओर से दूसरे राज्यों में फंसे लोगों को उनके गृह जनपद वापस भेजने के आदेश मिल चुके हैं, जिसके बाद ऐसे लोगों को चिन्हित कर उन्हें सकुशल घर वापस भेजने की व्यवस्था की जा रही है. इसके लिए सभी तरह की तैयारी पूरी कर ली गई है. जल्द ही इन लोगों को इनके घर भेज दिया जाएगा.

Last Updated : May 1, 2020, 5:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details