हरिद्वार: देशभर में कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन है, जिसके कारण दूसरे राज्यों में काम करने वाले कई लोग फंसे हुए हैं. उधर, केंद्रीय गृह मंत्रालय की एडवाइजरी जारी होने के बाद हरिद्वार में फंसे दूसरे राज्यों के मजदूरों, सैलानियों, पर्यटकों और छात्रों को उनके राज्यों में भेजने की कवायद प्रशासन ने तेज कर दी है. जिला प्रशासन की ओर से ऐसे लोगों को चिन्हित करना शुरू कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि 4 मई के बाद से इन लोगों को भेजने की व्यवस्था की जाएगी.
हरिद्वार में कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन के सभी परिवहन के साधन बंद हैं. ऐसे में सैकड़ों की तादात बाहरी राज्यों के लोग यहां फंसे हुए हैं. ये लोग या तो होटलों में ठहरे हुए हैं या फिर किसी धर्मशाला में. हालांकि, हरिद्वार के होटल मालिकों और धर्मशाला संचालकों के मालिक इन लोगों का पूरा ध्यान रख रहे हैं. लेकिन इतने दिन गुजर जाने के बाद ये लोग अब अपने घर जाना चाहते हैं. वहीं, लोगों ने जिलाधिकारी से जल्द से जल्द घर भेजने की मांग की है.