हरिद्वार: आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति को बढ़ावा देने के लिए गुरुकुल कांगड़ी आयुर्वेद महाविद्यालय में दो दिवसीय आरोग्यम सेमिनार का आयोजन होने जा रहा है. आरोग्य भारती ट्रस्ट और उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय संयुक्त रूप से इस सेमिनार का आयोजन कर रहे हैं. उत्तराखंड के आयुष मंत्री डॉ हरक सिंह रावत इस आरोग्य सेमिनार में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे. साथ ही इस सेमिनार में कई विश्वविद्यालयों के लगभग 550 प्रतिभागी भाग लेंगे. जिसमें स्वास्थ्य जीवन शैली, घरेलू उपचार, आयुर्वेद प्रथम उपचार, आयुर्वेद औषधियों का परिचय और उपयोगिता योगासनों के लाभ जैसे विषयों पर शोध पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे.
आरोग्य भारती के उत्तराखंड अध्यक्ष डॉ. विनोद कुमार मित्तल ने बताया कि आरोग्य भारती भारत के अधिकांश प्रांतों में अपने कार्यों को विशिष्टता के साथ कर रही है.