उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति को बढ़ावा देने की तैयारी, सेमिनार में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह भी करेंगे शिरकत

आरोग्य भारती ट्रस्ट और उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय संयुक्त रूप से गुरुकुल कांगड़ी आयुर्वेद महाविद्यालय में दो दिवसीय आरोग्यम सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें आयुष मंत्री डॉ हरक सिंह रावत बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे.

आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति न्यूज Ayurveda Medical Practice News
आरोग्य भारती ट्रस्ट और उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के सदस्य

By

Published : Dec 13, 2019, 6:30 PM IST

हरिद्वार: आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति को बढ़ावा देने के लिए गुरुकुल कांगड़ी आयुर्वेद महाविद्यालय में दो दिवसीय आरोग्यम सेमिनार का आयोजन होने जा रहा है. आरोग्य भारती ट्रस्ट और उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय संयुक्त रूप से इस सेमिनार का आयोजन कर रहे हैं. उत्तराखंड के आयुष मंत्री डॉ हरक सिंह रावत इस आरोग्य सेमिनार में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे. साथ ही इस सेमिनार में कई विश्वविद्यालयों के लगभग 550 प्रतिभागी भाग लेंगे. जिसमें स्वास्थ्य जीवन शैली, घरेलू उपचार, आयुर्वेद प्रथम उपचार, आयुर्वेद औषधियों का परिचय और उपयोगिता योगासनों के लाभ जैसे विषयों पर शोध पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे.

गुरुकुल कांगड़ी आयुर्वेद महाविद्यालय में होगा आरोग्यम सेमिनार का आयोजन.

आरोग्य भारती के उत्तराखंड अध्यक्ष डॉ. विनोद कुमार मित्तल ने बताया कि आरोग्य भारती भारत के अधिकांश प्रांतों में अपने कार्यों को विशिष्टता के साथ कर रही है.

ये भी पढ़े:देश-विदेश के लोगों की जुबां पर चढ़ा देवभूमि के नमक का स्वाद, बढ़ी डिमांड

इस सेमिनार में संपूर्ण भारत के विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों के 550 प्रतिभागी भाग लेंगे. साथ ही बताया कि मुख्य अतिथि के रूप में शनिवार को कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत इस सेमिनार का शुभारंभ करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details