उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सेना में भर्ती के नाम चल रहा था खेल, आर्मी इंटेलिजेंस यूनिट के हत्थे चढ़े 12 आरोपी - बंगाल इंजीनियरिंग ग्रुप

उत्तराखंड में नकल माफिया का न सिर्फ राज्य सरकार बल्कि सेना में भर्ती कराने के नाम पर भी बड़ा खेल चल रहा है. ऐसी ही एक गिरोह का आर्मी इंटेलिजेंस यूनिट (Army Intelligence Unit) और उत्तराखंड पुलिस ने पर्दाफाश किया है. ये गिरोह सेना की भर्ती परीक्षा में फर्जी अभ्यर्थी को बैठाकर उसका पेपर पास करता था. इस मामले में अभीतक 12 लोग गिरफ्तार (Intelligence Unit arrested 12 people) हो चुके हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 30, 2022, 9:26 PM IST

रुड़की:आर्मी इंटेलिजेंस यूनिट ने उत्तराखंड पुलिस के साथ मिलकर एक बड़े गिरोह का भड़ाफोड़ किया है. यह गिरोह सेना में भर्ती के नाम पर युवाओं से बड़ी ठगी किया करता था. आरोपियों के पास से पुलिस को फर्जी दस्तावेज भी बरामद हुए है. इस मामले में 6 लोगों को बीईजी (बंगाल इंजीनियरिंग ग्रुप) परिसर से गिरफ्तार किया है. वहीं अभीतक इस मामले में कुल 12 लोगों की गिरफ्तारी (Intelligence Unit arrested 12 people) की जा चुकी हैं.

पुलिस ने बताया कि रुड़की में सेना की बीईजी यूनिट के लिए बीती तीन जुलाई को वॉचमैन और कुक समेत अन्य सिविलियन पदों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन हुई थी. तब आर्मी इंटेलिजेंस यूनिट को भनक लगी थी कि एक गिरोह फर्जीवाड़ा कर अभ्यर्थियों की जगह किसी अन्य को परीक्षा दिला रहा है. तभी से आर्मी इंटेलिजेंस यूनिट इस गिरोह के पीछे लगी हुई थी. पढ़ें-जसपुर कोतवाल पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला ने खाया जहर, सुसाइड नोट में मांगी माफी

पुलिस के मुताबिक, हाल ही में लिखित परीक्षा में पास हुए अभ्यर्थियों की प्रयोगात्मक परीक्षा और इंटरव्यू कराया गया था, जिसमें असली अभ्यर्थी शामिल होने के लिए आए. सेना ने लिखित परीक्षा के दौरान खींचे गए फोटो से प्रयोगात्मक परीक्षा और इंटरव्यू के दौरान अभ्यर्थियों से मिलान कराया तो फर्जीवाड़ा (irregularities in army recruitment) सामने आ गया. इस मामले में पिछले पांच दिनों 6 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका हैं. तभी से पुलिस और आर्मी इंटेलिजेंस यूनिट संयुक्त रूप से इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही थी.

जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को आर्मी इंटेलिजेंस यूनिट को सूचना मिली कि बीईजी परिसर इस गिरोह के कुछ सदस्य घूम रहे है. आर्मी इंटेलिजेंस यूनिट ने जब संदिग्ध लोगों को पकड़कर पूछताछ की तो इस गिरोह के 6 और सदस्य पुलिस की गिरफ्तार में आए. आरोपियों के पास आर्मी इंटेलिजेंस यूनिट को फर्जी दस्तावेज मिले हैं.
पढ़ें-यूनियन बैंक से लोन लेकर साढ़े ₹18 करोड़ का फर्जीवाड़ा, CBI ने 9 के खिलाफ केस दर्ज किया

मामले में सिविल लाइन कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र चौहान ने बताया कि पकड़े गयए आरोपियों के नाम अनूप निवासी बरौदा सोनीपत हरियाणा, साहिल फोगाट निवासी दादरी हरियाणा, राहुल निवासी हिसार, हरियाणा, अतुल निवासी फिरोजाबाद उप्र, विमल कुमार निवासी फिरोजाबाद उप्र, अंशुल कुमार निवासी फिरोजाबाद उप्र है. इन सभी से पूछताछ की जा रही है, इनके पास से कुछ फर्जी दस्तावेज भी मिले हैं, जिनकी जांच पड़ताल की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details