उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर में अपराधियों की खौफ, हथियार बंद बदमाशों ने व्यापारी के घर में किया घुसने का प्रयास - बदमाश अपने मसूबों में तो कामयाब

हरिद्वार जिले के लक्सर में हथियार बंद बदमाशों ने व्यापारी के घर में घुसने का प्रयास किया. हालांकि, अपने मसूबों में अपराधी कामयाब नहीं हो पाए. वहीं, यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसके बाद इस मामले में व्यापारी ने लक्सर कोतवाली में तहरीर दी है.

Laksar
Laksar

By

Published : Oct 7, 2022, 3:12 PM IST

Updated : Oct 7, 2022, 4:06 PM IST

लक्सर: हरिद्वार जिले में बदमाशों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है. बदमाश आए दिन कोई न कोई बड़ी वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं और पुलिस कुछ भी नहीं कर पाती है. ऐसे ही एक मामला लक्सर कोतवाली क्षेत्र से सामने आया है. हालांकि, महिला की सुझबूझ से हथियार बंद बदमाश अपने मसूबों में तो कामयाब नहीं हो पाए, लेकिन जिस तरह से हथियार बंद बदमाशों ने घर में घुसने की कोशिश की, उससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.

पीड़िता परिवार ने इस मामले लक्सर कोतवाली में तहरीर भी दी है. जानकारी के मुताबिक, लक्सर में हरिद्वार रोड पर दुर्गा मंदिर के पास किराना व्यापारी का घर है. 6 अक्टूबर की शाम को किराना व्यापारी की पुत्रवधू किसी काम से घर से बाहर गई थी. देर शाम करीब 8 बजे वो जब घर लौट रही थी, तो चार से पांच लोग भी उसका पीछा करते हुए घर तक पहुंचे गए. हालांकि, महिला ने सूझबूझ दिखाते हुए तेजी के साथ घर में घुसी और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया.

लक्सर में अपराधियों की खौफ
पढ़ें- हरिद्वार गोलीकांडः पुलिस ने आरोपियों को ट्रेस करने का किया दावा, जानिए क्यों भिड़े दो प्रेमी

महिला ने जैसे ही दरवाजा बंद किया, तभी एक बदमाश वहां पहुंचा और गेट खुलवाने की कोशिश करने लगा, लेकिन महिला ने गेट नहीं खोला. बदमाश की ये करतूत घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सीसीटीवी कैमरे में बदमाश के हाथ में हथियार भी दिख रहा है. इस घटना के बाद व्यापारी का पूरा परिवार घबराया हुआ है. वहीं, लक्सर कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि व्यापारी की तहरीर प्राप्त हुई है. इस मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है.

Last Updated : Oct 7, 2022, 4:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details