उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना इफेक्ट: प्रशासन द्वारा बरती जा रही सतर्कता, लोगों को किया जा रहा जागरुक - हरिद्वार न्यूज

अभी तक हरिद्वार के ज्वालापुर में दो और रुड़की में एक कोरोना पॉजिटिव का मामले सामने आए हैं. ऐसे में पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की कई टीमों का गठन कर कोरोना से संक्रमण के अन्य मामलों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है.

haridwar corona virus
कोरोना को लेकर लोगों को किया जा रहा जागरुक

By

Published : Apr 11, 2020, 12:16 PM IST

हरिद्वार: देशभर में कोरोना संकट लगातार लगातार गहराता जा रहा है. केंद्र सरकार इस महामारी की रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. लेकिन अभी तक कोई खास सफलता नहीं मिली है. ये महामारी तीसरी स्टेज तक न पहुंचे, इसके लिए हर तरह की सावधानी बरती जा रही है. वहीं, जिले में तीन मामले सामने आने के बाद प्रशासन अलर्ट पर है और लोगों को इस महामारी से बचाव के लिए लगातार जागरुक कर रहा है.

प्रशासन द्वारा बरती जा रही सतर्कता.

हरिद्वार जिला प्रशासन ने कोरोना को देखते हुए कई टीमों का गठन किया है. जिन इलाकों में पॉजिटिव मामले आए थे, उन इलाकों को सील कर लोगों पर पैनी नजर रखी जा रही है. इन इलाकों में आवाजाही पूर्ण रूप से बंद कर दी गई है. वहीं, जिन लोगों को क्वारंटाइन किया गया है, वहां भी प्रशासन के अधिकारी लगातार नजर बनाए हुए हैं.

बहरहाल, पिछले 72 घंटों से प्रदेश में कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है. वहीं, हरिद्वार जिला नोडल अधिकारी का कहना है कि कोरोना से बचाव का एकमात्र विकल्प यही है कि कम से कम लोगों के संपर्क में आए.

ये भी पढ़ें: कोरोना से मृत डॉक्टर को बेटों ने वीडियो कॉल से दी अंतिम विदाई

वहीं, लोगों को कोरोना से बचाव की ट्रेनिंग देने वाले डॉक्टर संतोष चमोला का कहना है कि इस ट्रेनिंग के माध्यम से लोगों को ये बताया जा रहा है, कोरोना से किस तरह से बचें. ऐसे में सबको समझाया जा रहा है कि लगातार सावधआनी बरते और बार-बार अपने हाथ साबुन से अच्छी तरह धोएं. इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details