हरिद्वार: देशभर में कोरोना संकट लगातार लगातार गहराता जा रहा है. केंद्र सरकार इस महामारी की रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. लेकिन अभी तक कोई खास सफलता नहीं मिली है. ये महामारी तीसरी स्टेज तक न पहुंचे, इसके लिए हर तरह की सावधानी बरती जा रही है. वहीं, जिले में तीन मामले सामने आने के बाद प्रशासन अलर्ट पर है और लोगों को इस महामारी से बचाव के लिए लगातार जागरुक कर रहा है.
हरिद्वार जिला प्रशासन ने कोरोना को देखते हुए कई टीमों का गठन किया है. जिन इलाकों में पॉजिटिव मामले आए थे, उन इलाकों को सील कर लोगों पर पैनी नजर रखी जा रही है. इन इलाकों में आवाजाही पूर्ण रूप से बंद कर दी गई है. वहीं, जिन लोगों को क्वारंटाइन किया गया है, वहां भी प्रशासन के अधिकारी लगातार नजर बनाए हुए हैं.