हरिद्वार:कोरोनाकाल के दौरान भी कुछ लोग लाभ कमाने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते हैं. कोविड कर्फ्यू की वजह से सभी धार्मिक गतिविधियों पर विराम लग गया है. वैसे तो प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर और चंडी देवी मंदिर तक जाने के लिए लोगों को रोपवे का सहारा लेना पड़ता है, लेकिन कोविड कर्फ्यू की वजह से रोपवे की सुविधा 28 अप्रैल से बंद है. इसी का फायदा कुछ स्थानीय युवक उठा रहे हैं. कुछ युवा दर्शन कराने के नाम पर श्रद्धालुओं से मोटी रकम ऐंठ रहे हैं.
दरअसल, मनसा देवी और चंडी देवी मंदिर काफी चढ़ाई पर हैं. ऐसे में दर्शन करने आने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. कुछ स्थानीय युवा इसी का फायदा उठाकर अपनी स्कूटी या मोटरसाइकिल पर श्रद्धालुओं को बैठा कर मंदिर के दर्शन कराते हैं. उसके बाद प्रति सवारी उनसे 100 से 200 रुपए वसूल करते हैं. इतना ही नहीं, इन युवकों ने हरिद्वार में कुछ जगहों पर अपने अड्डे भी बना रखे हैं. युवकों का ये काम किसी खतरे से कम नहीं है. क्योंकि पहाड़ी रास्ता और खड़ी चढ़ाई तो है ही, इसके अलावा भूस्खलन का खतरा भी बना रहता है.