उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दर्शन कराने के नाम पर श्रद्धालुओं से ऐंठे जा रहे मनमाने पैसे

कुछ युवक श्रद्धालुओं से मनसा देवी और चंडी देवी के दर्शन कराने के नाम पर मनमाने पैसे ऐंठ रहे हैं. इस मामले में CO का कहना है कि वहां पर चेतक की गश्त बढ़ा कर ऐसे युवकों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की जा रही है.

haridwar
श्रद्धालुओं से ऐंठे जा रहे मनमाने पैसे

By

Published : Jun 28, 2021, 6:40 PM IST

Updated : Jun 30, 2021, 4:20 PM IST

हरिद्वार:कोरोनाकाल के दौरान भी कुछ लोग लाभ कमाने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते हैं. कोविड कर्फ्यू की वजह से सभी धार्मिक गतिविधियों पर विराम लग गया है. वैसे तो प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर और चंडी देवी मंदिर तक जाने के लिए लोगों को रोपवे का सहारा लेना पड़ता है, लेकिन कोविड कर्फ्यू की वजह से रोपवे की सुविधा 28 अप्रैल से बंद है. इसी का फायदा कुछ स्थानीय युवक उठा रहे हैं. कुछ युवा दर्शन कराने के नाम पर श्रद्धालुओं से मोटी रकम ऐंठ रहे हैं.

दरअसल, मनसा देवी और चंडी देवी मंदिर काफी चढ़ाई पर हैं. ऐसे में दर्शन करने आने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. कुछ स्थानीय युवा इसी का फायदा उठाकर अपनी स्कूटी या मोटरसाइकिल पर श्रद्धालुओं को बैठा कर मंदिर के दर्शन कराते हैं. उसके बाद प्रति सवारी उनसे 100 से 200 रुपए वसूल करते हैं. इतना ही नहीं, इन युवकों ने हरिद्वार में कुछ जगहों पर अपने अड्डे भी बना रखे हैं. युवकों का ये काम किसी खतरे से कम नहीं है. क्योंकि पहाड़ी रास्ता और खड़ी चढ़ाई तो है ही, इसके अलावा भूस्खलन का खतरा भी बना रहता है.

श्रद्धालुओं से ऐंठे जा रहे मनमाने पैसे.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड को मिली 19 करोड़ 28 लाख की लागत के 6 पुलों की सौगात, चीन सीमा तक सेना की पहुंच आसान

इस मामले में CO सिटी अभय प्रताप सिंह का कहना है कि मनसा देवी और चंडी देवी में चेतक गश्त लगवाई जा रही है. उन्होंने बताया कि बीते दिन उन्होंने कई गाड़ियां भी सील की हैं. अभय प्रताप सिंह का कहना है कि बारिश के दिनों में वहां पर भूस्खलन का खतरा बना रहता है. ऐसे में युवकों के इस कार्य से कभी भी बड़ी अनहोनी हो सकती है. इसलिए लगातार मनसा देवी और चंडी देवी मार्ग पर चल रही गाड़ियों को सीज करने की कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Jun 30, 2021, 4:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details