उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नंदा गौरा योजना का लाभ लेने के लिए यहां देखें अंतिम तिथि, जल्द करें आवेदन - Dharamvir Singh

हरिद्वार जिले के रुड़की में 12वीं पास छात्राओं को नंदा गौरा योजना के तहत 51 हजार का लाभ दिया जा रहा है. अभी तक बाल विकास परियोजना कार्यालय में लगभग सौ आवेदन आ चुके हैं.

etv bharat
नंदा गौरा योजना

By

Published : Nov 3, 2020, 6:44 PM IST

Updated : Nov 3, 2020, 7:32 PM IST

रुड़की:12वीं पास छात्राएं नंदा गौरा योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी 30 नवंबर तक आवेदन कर सकती हैं. शासन द्वारा नंदा गौरा योजना की अंतिम थिति 30 नवंबर 2020 जारी की गयी है. बता दें कि 12वीं पास छात्राओं को योजना के तहत 51 हजार का लाभ दिया जा रहा है. अभी तक बाल विकास परियोजना कार्यालय में लगभग सौ आवेदन आ चुके हैं.

जानकारी देते बाल विकास परियोजना अधिकारी धर्मवीर सिंह
बता दें कि बच्चियों के जन्म और इंटर पास छात्राओं के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही नंदा गौरा योजना का लाभ लेने वाले लाभार्थी आगामी 30 नवम्बर तक आवेदन कर सकते हैं. बाल विकास परियोजना अधिकारी धर्मवीर सिंह ने बताया कि इस साल इंटर पास छात्राएं व बच्चियों के जन्म पर नंदा गौरा योजना का लाभ लेने वालों के लिए 30 नवम्बर अंतिम तिथि है. इससे पूर्व आवेदनकर्ता आवेदन कर योजना का लाभ उठा सकते हैं.

ये भी पढ़ें :खेत में मिला महिला का अर्धनग्न शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

उन्होंने बताया कि जन्म के छह माह तक बच्चियों का आवेदन और इंटर पास छात्राएं इस योजना का आवेदन कर सकती है. जिसमें बच्ची का अस्पताल में जन्म होना और बच्चियों के जन्म बर्थ सर्टिफिकेट के साथ साथ परिवार की 6 हजार की आय प्रमाण पत्र अनिवार्य है. इसके साथ ही 12वीं पास छात्राओं के लिए अविवाहिता होना और अगली कक्षा में दाखिला लेने पर योजना का लाभ मिल रहा है. उन्होंने बताया यदि योजना के संबंधित कोई जानकारी चाहिए तो क्षेत्रीय आंगनबाड़ी या बाल विकास परियोजना कार्यालय से ली जा सकती है.

Last Updated : Nov 3, 2020, 7:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details