हरिद्वार: उत्तराखंड में लगातार पर्यटन को पंख लग रहे हैं. हरिद्वार में भी अब पहले के मुकाबले श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. ऐसे में हरिद्वार में हाईवे हो या फिर शहर जाम की स्थिति बनी रहती है. मेले के दौरान तो स्थिति और खराब हो जाती है. जिसको देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग से स्वीकृति लेकर पंतदीप पार्किंग को डेवलप करने जा रहा है.जिसकी कुछ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं फोटो में पंतदीप पार्किंग एक अलग ही स्वरूप में दिखाई दे रहा है.
हरिद्वार डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि स्नान व मेलों पर पार्किंग को लेकर काफी समस्या बनी रहती है. लोग इधर-उधर गाड़ी को पार्क करते दिखाई देते हैं. इसी को देखते हुए पंतदीप पार्किंग को एक ऐसा स्वरूप देने का प्रयास किया गया है कि वह सुंदर भी दिखे और लोगों के काम भी आए. क्योंकि वह जमीन उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग की है, इसलिए वहां पर कोई भी कंस्ट्रक्शन इत्यादि का कार्य नहीं कर सकते. लेकिन बिना कंस्ट्रक्शन किए भी उसे अच्छा स्वरूप देकर लोगों को फैसिलिटी उपलब्ध कराई जा सकती है. इसलिए यह फैसला लिया गया कि यहां पर एक पार्किंग डेवलप की जाए, इसके कुछ फोटो के माध्यम से हमने आने वाले समय में किस तरह यह पार्किंग होगी, यह बताने की कोशिश की है. जिसकी स्वीकृति भी सरकार द्वारा मिल गई है.