हरिद्वार: आम आदमी पार्टी नेता कर्नल अजय कोठियाल हरिद्वार स्थित हरकी पैड़ी पहुंचे. जहां आप कार्यकर्ताओं के साथ मां गंगा की आरती में शामिल हुए. इस दौरान कोठियाल ने मां गंगा से उत्तराखंड के नवनिर्माण और आध्यात्मिक राजधानी के लिए प्रार्थना की और अपने संकल्प के लिए आशीर्वाद मांगा. वहीं, सोमवार से शुरू होने वाली रोजगार गांरटी यात्रा को मौसम की स्थिति देखने हुए फिलहाल स्थगित कर दिया गया है.
हरिद्वार पहुंचे कर्नल कोठियाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड नव निर्माण का जो संकल्प लिया है, वह मां गंगा के आशीर्वाद और जनता की भागीदारी के बिना संभव नहीं है. मां गंगा की आरती में शामिल होकर मैं अपने लक्ष्य को लेकर और भी दृढ़ संकल्पित हो गया हूं. गंगा आरती के बाद मुझे अहसास हुआ जैसे उत्तराखंड नवनिर्माण के लिए मां गंगा ने उनको अपना आशीर्वाद दिया है.
उन्होंने कहा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने की घोषणा की, जिसके बाद बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टी आप को फॉलो करने लगी है. उनका यह काम अभी नहीं थमा है. इसके बाद केजरीवाल ने उत्तराखंड को देश की पहली आध्यात्मिक राजधानी बनाने का फैसला किया, इस घोषणा के बाद कांग्रेस और बीजेपी के कान खड़े हो गए. बीजेपी दावा करने लगी की देवभूमि को हम भी आध्यात्मिक बनाएंगे. इस बात को खुद मुख्यमंत्री धामी कई मंचों से सार्वजनिक कर चुके हैं.