लक्सर: नगर क्षेत्र में आवारा कुत्ते लोगों के लिए परेशानी का सबब बनते जा रहे हैं. वहीं, इन कुत्तों ने काटने पर इलाज के लिए सीएचसी पहुंचे मरीजों को एंटी रैबीज वैक्सीन नहीं मिल रही है. जिसके चलते मरीजों को प्राइवेट अस्पालों का रुख करना पड़ रहा है.
गौरतलब है कि लक्सर तहसील क्षेत्र में सौ से अधिक गांवों से ग्रामीण इलाज के लिए लक्सर सीएचसी पहुंचते हैं. लेकिन यहां भी उन्हें सही उपचार नहीं मिल पाता है. सीएचसी में लंबे समय से एंटी रैबीज वैक्सीन उपलब्ध नहीं है.
वहीं, दूर- दराज से यहां आवारा कुत्तों के काटे जान के बाद इलाज के लिए पहुंचे लोगों पर बैरंग ही वापस लौटना पड़ रहा है. जिसके चलते वह प्राइवेट अस्पताल में मंहगें दामों इंटी रैबीज वैक्सीन खरीदने को मजबूर है.