उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अस्पताल में एंटी रैबीज वैक्सीन की कमी, इलाज के लिए भटक रहे मरीज - इलाज

लक्सर तहसील क्षेत्र में सौ से अधिक गांवों से लोग सीएचसी पहुंचते हैं. लेकिन कुत्ते के काटने पर अस्पताल पहुंचे मरीजों को यहां एंटी रैबीज वैक्सीन उपलब्ध नहीं है. सीएचसी प्रभारी का कहना है कि सीएचसी में एंटी रैबीज वैक्सीन उपलब्ध नहीं है.

सीएचसी पहुंचने पर मरीजों को नहीं मिल रही एंटी रैबीज वैक्सीन .

By

Published : Aug 29, 2019, 5:52 PM IST

लक्सर: नगर क्षेत्र में आवारा कुत्ते लोगों के लिए परेशानी का सबब बनते जा रहे हैं. वहीं, इन कुत्तों ने काटने पर इलाज के लिए सीएचसी पहुंचे मरीजों को एंटी रैबीज वैक्सीन नहीं मिल रही है. जिसके चलते मरीजों को प्राइवेट अस्पालों का रुख करना पड़ रहा है.

सीएचसी पहुंचने पर मरीजों को नहीं मिल रही एंटी रैबीज वैक्सीन .

गौरतलब है कि लक्सर तहसील क्षेत्र में सौ से अधिक गांवों से ग्रामीण इलाज के लिए लक्सर सीएचसी पहुंचते हैं. लेकिन यहां भी उन्हें सही उपचार नहीं मिल पाता है. सीएचसी में लंबे समय से एंटी रैबीज वैक्सीन उपलब्ध नहीं है.

वहीं, दूर- दराज से यहां आवारा कुत्तों के काटे जान के बाद इलाज के लिए पहुंचे लोगों पर बैरंग ही वापस लौटना पड़ रहा है. जिसके चलते वह प्राइवेट अस्पताल में मंहगें दामों इंटी रैबीज वैक्सीन खरीदने को मजबूर है.

यह भी पढ़ें-भीख मांगने वाली महिला पर बच्चा चोरी का आरोप, पुलिस को सौंपा

बता दें कि खुले बाजार में एंटी रैबीज वैक्सीन की कीमत काफी अधिक है. वहीं, सरकारी अस्पतालों में यह वैक्सीन नि:शुल्क उपलब्ध होती है. लेकिन, सरकारी अस्पताल में वैक्सीन नहीं होने के कारण लोगों को निजी चिकित्सकों के पास जाना पड़ता है.

वहीं, इस मामले में सीएचसी प्रभारी डॉ. अनिल वर्मा का कहना है कि सीएचसी पर एंटी रैबीज इंजेक्शन की कमी है. जिसकी आपूर्ति के लिए उच्च अधिकारियों को सूचित किया गया है. जैसे ही सीएचसी में वैक्सीन उपलब्ध होगा मरीजों को यह नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details