रुड़कीः मशहूर पिरान कलियर में साबिर पाक की दरगाह मौजूद है. जहां हर साल उर्स यानी मेले का आयोजन होता है. इस बार भी बीती देर रात दरगाह हजरत मखदूम अलाउद्दीन अली अहमद साबिर पाक के 755 वें सालाना उर्स का आगाज हो गया है. इस दौरान दरगाह सज्जादा नशीन ने अकीदतमंदों के साथ मेहंदी डोरी की रस्म को अदा किया. जिसमें काफी संख्या में अकीदतमंदों ने शिरकत की और देश के अमनो-अमान के लिए दुआएं मांगी.
बता दें कि सूफीज्म का बड़ा मरकज दरगाह साबिर पाक के 755वें सालाना उर्स का आगाज हो गया है. जिसके तहत मेहंदी डोरी की रस्म में शिरकत करने के लिए दूर दराज से अकीदतमंद पिरान कलियर पहुंचे हैं. दरगाह सज्जादा नशीन शाह मंसूर एजाज साबरी और शाह यावर मियां साबरी परिवार समेत अकीदतमंदों के साथ मेहंदी डोरी की रस्म को अदा किया.
ये भी पढ़ेंःपाकिस्तान तक चर्चित है पिरान कलियर का गूलर का पेड़, ये है मान्यता