एसडीओ अनिल कुमार निमेश का बयान हरिद्वार: हरिद्वार से कानपुर तक जाने वाली ऊपरी गंग नहर की वार्षिक बंदी आज 24-25 अक्टूबर की मध्य रात्रि से होने जा रही है. यह बंदी आगामी 11 नवंबर की मध्य रात्रि को खोली जाएगी. बंदी के दौरान नहर के साथ ही घाटों की रिपेयरिंग भी की जाएगी.
आज से होगी ऊपरी गंग नहर की वार्षिक बंदी:ऊपरी गंग नहर हेड वर्क्स के एसडीओ अनिल कुमार निमेश ने बताया कि ऊपरी गंग नहर की हर साल होने वाली वार्षिक बंदी 24 अक्टूबर की मध्य रात्रि को होने जा रही है. यह बंदी आगामी 11 नवंबर की मध्य रात्रि को खोली जाएगी. उन्होंने बताया कि बंदी के दौरान ऊपरी गंग नहर में चैनल और बांधों की रिपेरिंग भी की जाएगी.
गरीब परिवारों को मिलता है रोजगार:एसडीओ अनिल कुमार निमेश ने बताया कि बंदी के दौरान हरकी पैड़ी क्षेत्र में पानी की कमी न रहे, इसके लिए पुरानी आपूर्ति धारा से लगातार पानी की आपूर्ति की जाएगी. जिससे हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं को स्नान करने में किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी. बता दें कि गंगा बंदी के दौरान भी मां गंगा से हरिद्वार के कई परिवारों का रोजगार चलता है. जब गंगा बंदी होती है तो कई गरीब लोग गंगा में पाए जाने वाले सोने और चांदी के सिक्के बीनने का काम करते हैं. जिससे उनकी दिवाली मनती है.
ये भी पढ़ें:यहां पानी कम होने के बाद गंगा मैया देती हैं 'रोजगार', गरीबों के लिए है 'वरदान'
उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग ने बनाए खास प्लान:धर्मनगरी में आने वाले श्रद्धालुओं को इन दिनों गंगा में स्नान करवाने के लिए उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग ने उचित व्यवस्था की है. जिससे श्रद्धालुओं को गंगा स्नान करने में कोई दिक्कत ना हो. साथ ही इस बार उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग ने मां गंगा की सफाई के लिए भी विशेष प्लान बनाए हैं. जिसमें वो हरिद्वार की सामाजिक संस्थाओं को जोड़कर मां गंगा के लिए सफाई अभियान चलाया जाएगा.
ये भी पढ़ें:हरिद्वार में गंग नहर को बंदकर साफ करना भूल गया यूपी सिंचाई विभाग, संस्थाएं भी हुईं गायब