हरिद्वार:पिछले दिनों पूर्व भाजपा विधायक सुरेश राठौर के कैंप कार्यालय में चोरी हुई थी. पुलिस ने मामले में सुरेश राठौर के पूर्व कर्मचारी अंकित को गिरफ्तार किया था. वहीं, चोरी का सामान रिकवरी करने के लिए पुलिस आरोपी को लेकर उसकी प्रेमिका के घर न्यू अशोक नगर दिल्ली पहुंची. जहां पुलिस ने चोरी का सामान बरामद कर लिया. वहीं, चोरी का लैपटॉप आरोपी ने एक दुकानदार को बेचा था, जिसे लेने पुलिस दुकानदार के घर पहुंची. इस दौरान अचानक कांस्टेबल से हाथ छुड़ाकर आरोपी ने चौथी मंजिल से छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौत हो गई. जब घटना घटित हुई तब दिल्ली पुलिस भी हरिद्वार पुलिस के साथ मौजूद थी. एसएसपी अजय सिंह ने पूरे प्रकरण को लेकर एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह को जांच सौंपी है.
बता दें कि पिछले दिनों बहादराबाद क्षेत्र में पूर्व विधायक सुरेश राठौर के कैंप कार्यालय में डिजिटल लॉकर से महंगी घड़ियां, चांदी के सिक्के, लैपटॉप और कुछ नकदी चोरी हुई थी. इस संबंध में पूर्व विधायक ने अपने किसी परिचित द्वारा ही चोरी करने का संदेह जताया था और मामले में बहादराबाद पुलिस को शिकायत देकर मुकदमा दर्ज कराया था. कस्बा चौकी प्रभारी अशोक सिरसवाल की अगुवाई में टीम ने सुरेश राठौर के पूर्व कर्मचारी अंकित पुत्र जयप्रकाश, निवासी लाल सराय नगीना, जिला बिजनौर यूपी को पकड़ा था.
ये भी पढ़ें:Vivek Death Case: विवेक ने की थी आत्महत्या, 3 लड़कियों से था चक्कर!, बदनामी के डर से पिता ने दिया हत्या का एंगल