हरिद्वार:जनपद की अनेक समस्याओं को लेकर भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी एवं पार्षद विनित जौली ने कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत से भेंट की. इस दौरान अनिरूद्ध भाटी ने समस्याओं के निदान के लिए दीपक रावत को एक ज्ञापन भी सौंपा.
अनिरूद्ध भाटी ने बताया कि कुंभ मेले के अवसर पर तीर्थनगरी पधारने वाले ज्यादातर तीर्थयात्रियों का दवाब उत्तरी हरिद्वार के स्नान घाटों पर रहता है. उत्तरी हरिद्वार में सूखी नदी वेद निकेतन घाट से लेकर हाईवे तक लगभग एक दर्जन घाट निजी संस्थाओं द्वारा निर्माण करवाकर संचालित किये जा रहे हैं. अनेक घाटों पर सीढ़ियां क्षतिग्रस्त हैं, रेलिंग व चेन टूटी हैं और घाटों पर गड्ढे भी बन गये हैं. ऐसे में तीर्थयात्रियों व स्थानीय निवासियों के सुगम स्नान व सुरक्षा के दृष्टिगत घाटों की मरम्मत करना जरूरी है.
इसके साथ ही सप्त सरोवर से शिवमूर्ति का क्षेत्र जो यात्री बाहुल्य होने के साथ-साथ राजाजी नेशनल पार्क व वन क्षेत्र से सटा हुआ है. यहां आवारा पशुओं का जमावड़ा रहता है. आवारा पशु आने-जाने वालों को घायल करते रहते हैं, जिससे समूचे क्षेत्र में भय का वातावरण व्याप्त है.