हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में इन दिनों लॉकडाउन के बीच सड़कें सुनसान नजर आ रही हैं. इसी बीच कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं जिसमें जंगली जानवर सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं. हरिद्वार की सड़कों पर हाथी और कुछ हिरण टहलते दिखे, जिनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
हरिद्वार में सड़कों पर घूमते वन्यजीव. लॉकडाउन के बीच हरिद्वार में जहां लोग अपने घरों में कैद हो गये हैं वहीं, हरिद्वार की सड़कों पर वन्यजीव देर रात चहलकदमी करते नजर आ रहे हैं. हरिद्वार की अलग-अलग जगहों से हाथी के घूमने का वीडियो सामने आ रहा है. जिसके बाद वन विभाग सतर्क हो गया है.
पढ़ें:69 जमातियों को किया गया क्वारंटाइन, लक्सर के लोगों में बढ़ा कोरोना का खौफ
बीते कुछ दिन पहले हरिद्वार के सप्तऋषि चुंगी पर घूमते हुए एक हाथी का वीडियो सामने आया था. वहीं, एक अन्य वीडियो में एक हाथी हरिद्वार के रानीपुर मोड़ रेलवे लाइन पर भी घूमता दिखा. जिसके बाद अब वन विभाग की तरफ से अलग-अलग टीम बनाकर गश्त तेज कर दी गई है.
हरिद्वार के वन प्रभागीय अधिकारी आकाश वर्मा ने बताया कि लॉकडाउन लागू होने के बाद सड़कों पर आवाजाही कम हो गई है. जिसके चलते कुछ वन्यजीव जंगल से बाहर आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि वन विभाग की तरफ से आबादी वाले क्षेत्रों में गश्त तेज कर दी गई है. जिसके चलते ऐसी घटनाओं में कमी देखने को मिलेगी.