लक्सरः सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर आवारा घूम रहे पशुओं की व्यवस्था के लिए उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. साथ ही पशुओं के मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
लक्सर क्षेत्र में इन दिनों आवारा पशुओं की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है. गौसेवा से जुड़े लोगों का कहना है कि आसपास के ग्रामीण पशुओं को खुले में छोड़ रहे हैं. गौ सेवकों का कहना है कि लक्सर के कुछ लोग आपस में एक यूनिट बनाकर इनका इलाज कर रहे हैं, लेकिन ये नाकाफी है, उन्हें इस मसले में जिला प्रशासन की मदद की दरकार है. इसी कड़ी में गौ सेवकों ने उप जिलाधिकारी पूरन सिंह राणा से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा.