धर्मनगरीः हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र में दिन दहाड़े उस समय सनसनी फैल गई जब मामूली कहासुनी में दोस्त ने दोस्त की कैंची से गोद गोदकर हत्या कर दी. मामूली बात पर हुआ झगड़ा इतना बढ़ गया कि आरोपी दीपक काका ने क्षेत्र के ही रहने वाले अपने दोस्त कृष्ण शर्मा को कैंची से गोद कर मौत के घाट उतार दिया और मौके से फरार हो गए.
घटना बंगाली मोड़ की है. आनन फानन में स्थानीय लोगों ने घायल कृष्ण शर्मा को बंगाली अस्पताल में भर्ती कराया जहां देर शाम डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.
आरोपी भाजपा नेत्री का पुत्र बताया जा रहा हैं. वहीं मृतक एक पत्रकार का भतीजा है. मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि आरोपी दीपक काका और मृतक कृष्ण शर्मा दोस्त हैं.
दिन के समय दोनों के बीच पहले तो हंसी मजाक चल रही थी फिर किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई और आरोपी दीपक ने किशन शर्मा के ऊपर कैंची से कई वार किए जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अवस्था में कृष्ण शर्मा को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मृत्यु हो गई है. आरोपी दीपक भाजपा नेत्री का पुत्र है. वारदात करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया
हत्या की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय का कहना है कि मामूली कहासुनी में युवकों के बीच विवाद हो गया था जिसमें आरोपी दीपक द्वारा मृतक कृष्ण शर्मा पर कैंची जैसे धारदार हथियार से कई वार किए गए.