हरिद्वार: एसएसपी सेंथिल अबुदई ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर बड़ी कार्रवाई की है. दरअसल, मंगलवार को एसएसपी अपने परिवार के साथ हरिद्वार के रानीपुर मोड़ पर किसी काम के लिए आए थे. यहां पर उन्हें जाम का सामना करना पड़ा. जिसके बाद उन्होंने रानीपुर मोड़ पर आकस्मिक चेकिंग की. ड्यूटी पर नियुक्त यातायात पुलिस के 2 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए. इससे वहां पर जाम की समस्या उत्पन्न होने पर एसएसपी द्वारा सीपीयू प्रभारी एवं उनके अधीनस्थ कर्मचारियों को मौके पर यातायात व्यवस्था सुचारू करने के लिए बुलाया गया. सीपीयू टीम का रिस्पांस टाइम सही नहीं होने पर एसएसपी द्वारा 12 अधिकारी एवं कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया.
जाम में फंसे 'बड़े कप्तान' तो 12 पुलिस कर्मियों को कर दिया सस्पेंड - सीपीयू पुलिस की कार्यशैली
बीती मंगलवार को हरिद्वार में एसएसपी सेंथिल अबुदई जाम में फंस गए थे. इसके बाद ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर उन्होंने 12 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया.
SSP Senthil Abudai
निलंबित पुलिस कर्मियों की सूची
- निरीक्षक सीपीयू रतनमणी सेमवाल
- उप निरीक्षक सीपीयू सोहन लाल जोशी
- उप निरीक्षक सीपीयू धर्मवीर
- हेड कांस्टेबल यातायात सुनील कुमार
- कांस्टेबल सीपीयू अशोक कुमार
- कांस्टेबल सीपीयू विनोद चौहान
- कांस्टेबल सीपीयू पंकज रावत
- कांस्टेबल सीपीयू अंकित थपलियाल
- कांस्टेबल सीपीयू अमित कुमार
- कांस्टेबल सीपीयू प्रशान्त मिश्रा
- कांस्टेबल सीपीयू मुकेश पवार
- कांस्टेबल यातायात शेर सिंह
बता दें कि हरिद्वार में आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है. ऐसे में सीपीयू केवल आम जनता को परेशान करती है और उनके चालान काटती है. ऐसा पहली बार नहीं है कि सीपीयू पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठे हों. पहले भी कई बार सीपीयू द्वारा स्थानीय नागरिकों के साथ अभद्रता व मौके पर रिस्पांस ना देने के मामले सामने आते रहे हैं. मंगलवार को एसएसपी हरिद्वार द्वारा की गई कार्रवाई से अब कितना असर पड़ेगा ये तो वक्त ही बताएगा.