हरिद्वार: कुंभनगरी हरिद्वार में महाकुंभ मेले का दूसरा शाही स्नान चल रहा है. लेकिन शाही स्नान करने से पहले ही बड़ा अखाड़ा उदासीन के साधु-संत नाराज हो गए हैं. संतों का कहना है कि उनका समय पूरा हो गया है. लेकिन फिर भी प्रशासन उन्हें जाने नहीं दे रहा है. प्रशासन की गलती है कि उन्होंने अभी तक घाट खाली नहीं कराए. ना ही उनके साईं यात्रा मार्ग को खाली कराया है.
महाकुंभः नाराज श्री पंचायती बड़ा अखाड़ा उदासीन के संत धरने पर बैठे - नाराज श्री पंचायती बड़ा अखाड़ा उदासीन के संत धरने पर बैठे
महाकुंभ मेले का दूसरा शाही स्नान के दौरान बड़ा अखाड़ा उदासीन के साधु-संत नाराज हो गए. संतों का कहना है कि उनका समय पूरा हो गया है. लेकिन फिर भी प्रशासन उन्हें जाने नहीं दे रहा है.
![महाकुंभः नाराज श्री पंचायती बड़ा अखाड़ा उदासीन के संत धरने पर बैठे haridwar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11375049-86-11375049-1618220774088.jpg)
हरिद्वार
नाराज श्री पंचायती बड़ा अखाड़ा उदासीन के संत धरने पर बैठे
ये भी पढ़ेंः किन्नर अखाड़े पर आसमान से बरसे फूल, 10 बजे तक 17 लाख श्रद्धालुओं ने किया स्नान
यह व्यवस्था प्रशासन को पहले से करनी चाहिए थी. उन्हें इससे पहले भी एक घंटा रास्ते में रोककर रखा और अब फिर से उन्हें रोक दिया गया है. नाराज साधु सड़क पर ही धरने पर बैठ गए.
Last Updated : Apr 12, 2021, 3:49 PM IST