उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

युवक की मौत पर भड़का परिजनों का गुस्सा, शव रखकर जाम किया रोड

रुड़की में युवक की पिटाई के बाद हुई मौत के मामले में परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर जमकर किया, साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. पुलिस और प्रशासन की टीम के आश्वासन के बाद परिजन ने शव को उठाया.

युवक की मौत के बाद परिजनों ने जाम की रोड

By

Published : May 14, 2019, 9:47 PM IST

रुड़कीःनगर में चोरी के आरोप में दो युवकों की भीड़ ने पिटाई कर दी थी. इनमें से एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. मंगलवार को परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर जमकर हंगामा किया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम के आश्वासन के बाद परिजनों ने शव को सड़क से उठाया.

पढ़ें- अनजाने में 'मित्र विपक्ष' की भूमिका निभा रही कांग्रेस, त्रिवेंद्र सरकार की राह हो रही आसान

कोतवाली सिविल लाइन क्षेत्र के बूचड़ी फाटक स्थित एक स्टेशनरी की दुकान से साइकिल चोरी करना दो युवकों को इतना भारी पड़ा की एक को अपनी जान गंवानी पड़ी. दरअसल, मामला रुड़की के सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के बूचड़ी ढंडेरा फाटक स्थित एक स्टेशनरी की दुकान का है. यहां से शादाब निवासी ग्राम बिजौली थाना मंगलौर की साइकिल चोरी हो गई थी. काफी तलाश करने पर जब कुछ पता नहीं चला तो शादाब को एक व्यक्ति काला ने बताया कि उक्त दुकान के आसपास दो युवक वसीम और विशाल को देखा गया था.

जिस पर शादाब और उक्त व्यक्ति दोनों युवकों को पकड़कर उसी स्टेशनरी की दुकान पर ले आए. जहां शादाब और उक्त व्यक्ति ने कुछ लोगों के साथ मिलकर दोनों युवकों से सख्ती से पूछताछ करते हुए मारपीट की. जिसमें वसीम गंभीर रूप से घायल हो गया. बाद में सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. घायल वसीम को रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. जहां उपचार के दौरान वसीम ने दम तोड़ दिया.

वहीं, मंगलवार को परिजन ने शव को सड़क पर रखकर जमकर हंगामा किया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम के आश्वासन के बाद परिजन ने शव को उठाया और सड़क पर लगा जाम खुलवाया.

रुड़की सीओ चंदन सिंह बिष्ट ने बताया कि इस मामले में दो आरोपियों को पकड़कर जेल भेज दिया गया है, जबकि अन्य की तलाश की जा रही है. घटनास्थल के कुछ सीसीटीवी फुटेज उन्हें मिले हैं, जिसके आधार पर आरोपियों की पहचान के बाद गिरफ्तारी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details